डेढ़ महीने की बच्ची की मौत को लेकर लाटागुड़ी के क्रांति मोड़ पर व्यापक तनाव है। बच्ची की माँ कविता रॉय ने आरोप लगाया कि, उनके बच्ची को कल क्रांति मोड़ क्षेत्र के एक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगाया गया था। उस समय बच्ची पूरी तरह स्वस्थ थी । फिर रात को बच्ची को बुखार आ गया। उसने मुझे बुखार की दवा दी, थोड़ी देर बाद बच्ची जोर से छींकने लगी। उस समय उसके नाक और मुंह से कफ और खून निकला। इस घटना के तुरंत बाद बच्ची बेहोश हो गई । उन्होंने तुरंत एक कार किराए पर ली और बच्ची को जलपाईगुड़ी मेडिकल मदर एंड चाइल्ड अस्पताल ले आए। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बच्ची मृत घोषित कर दिया । परिवार का दावा है कि, टीकाकरण में समस्या थी। घटना के विरोध में लाटागुड़ी के क्रांति मोड़ इलाके में सड़क अवरोध कर दिया गया। हालांकि, जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले पर टिप्पणी करने से कतरा रहे हैं।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)