पहले की सहायक मैनेजर की नरसंहार तरीके से हत्या, फिर पुलिस को फोन कर एल्थ्रियस नामक आरोपी ने किया आत्मसमर्पण | पुलिस ने आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में आज पेश किया गया ।
जानकारी अनुसार फांसीदेवा थाना इलाके में 4 सालों से कार्यरत सहायक मैनेजर 48 वर्षीय निलांजन भद्र जो अलीपुरद्वार के निवासी थे | वह कल दोपहर करीब 12 मोटरसाइकिल से जयन्तिका चाय बागान के सेक्सन 12 से गुजर रहे थे और उस दौरान मैनेजर को फोन आया फोन रिसीव करने के लिए उन्होंने बाइक रोकी और फोन में बातें करने लगे | उस दौरान चाय छंटाई करने वाले कटार से मैनेजर पर हमला किया गया | उनके शरीर में कई गहरे वार किए गए और इस वार में सिर का आधा हिस्सा धड़ से अलग हो गया |
इस हत्या के बाद देखते ही देखते उस क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया | सूचना मिलती है फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी | उस दौरान जाँच में जुटी पुलिस को एक रहस्यमय फोन आया और उसने अपना नाम एल्थ्रियस बताया साथ ही उसने यह भी कबूल किया और उसने कहा कि बदले की भावना से मैनेजर को मार डाला क्योंकि मैनेजर ने उसे 70 हजार रुपए की हेरा फेरी के आरोप में फंसाया था, उसके खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी |
इसी का बदला लेने के लिए उसने सहायक मैनेजर की हत्या कर दी | इस संबंध में दार्जिलिंग पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने बताया कि, एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसने ही हत्या की बात भी कबूल की है, लेकिन उसके कहानी पर कुछ कह पाना संभव नहीं है | वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया | इस दर्दनाक नरसंहार के बाद उस क्षेत्र में भय का माहौल पसरा हुआ है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)