April 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

कंचनजंघा स्टेडियम में आयोजित होने वाले सिलीगुड़ी क्रिकेट लीग में 10 टीम आपस में भिड़ेंगे

सिलीगुड़ी: क्रिकेट प्रेमी फिर से दिल थाम ले, क्योंकि रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन सिलीगुड़ी क्रिकेट लीग को लेकर शहर वासियों के सामने प्रस्तुत होने वाले है | देखा जाए तो विगत कई वर्षों से रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की ओर से सिलीगुड़ी क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है | सिलीगुड़ी के विभिन्न मैदानों में खेले गए इस क्रिकेट लीग का अपना ही आनंद है | टीम को लेकर सिलेक्शन और जर्सी लॉटरी कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के सदस्यों ने क्रिकेट लीग को लेकर कई प्रकार की जानकारियां सांचा की | उन्होंने बताया कि, इस बार कंचनजंघा स्टेडियम में क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है | साथ ही बताया कि, पहले इस क्रिकेट लीग में 12 टीम होते थे जिनमें चार ग्रुप दो-दो मैच खेलते थे, लेकिन इस बार टीम में बदलाव किया गया है, इस बार 10 टीम आपस में भिड़ेंगे और चार मैच खेलेंगे | 11 अप्रैल से शुरू होने वाले सिलीगुड़ी क्रिकेट लीग को लेकर आयोजक काफी उत्साहित है, उन्होंने बताया कि, 11, 12, 13 तारीख को मैच खेले जाएंगे , पहले दिन 9 मैच, दूसरे दिन 8 मैच और अंतिम दिन 6 मैच खेले जाएंगे, इस बार कंचनजंघा स्टेडियम में मैच के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में गजब का उत्साह बना हुआ है | क्योंकि एक खिलाड़ी के लिए स्टेडियम में खेलना काफी रोमांचक होता है और इस बार यह 10 टीम इस रोमांचक अनुभव से रूबरू होंगे |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *