April 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

नेपाल बिर्ता मोड़ अग्रसेन भवन में दिव्य श्री राम कथा का आयोजन

नेपाल: अग्रसेन भवन में दिव्य श्री राम कथा का आयोजन किया गया है | बता दे कि ,नेपाल बिर्ता मोड़ अग्रसेन भवन में आयोजित इस दिव्य श्री राम कथा का आनंद 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक लिया जा सकेगा और कथा के दौरान पूजा, अर्चना,आरती, यज्ञ भी किए जाएंगे | इसके अलावा इस शुभ अवसर पर बिर्ता मोड़ स्थित इस अग्रसेन भवन के ऊपरी मंजिल का उद्घाटन भी किया जाएगा | यह दिव्य श्री राम कथा अग्रसेन भवन के 25वें वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया है | हरिद्वार के श्री नवराज प्रपन्न जी महाराज राम कथा का वाचक करेंगे | इस अवसर पर समस्त अग्रसेन भवन बिर्ता मोड़ परिवार ने लोगों को भारी संख्या में उपस्थित होने का आमंत्रण दिया है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *