सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर भी एक एक धार्मिक स्थान की तरह ही बन चुका है, क्योंकि यहां हर त्यौहारों को बड़े धूमधाम और श्रद्धा पूर्ण मनाया जाता है | एक ओर तो रामनवमी को लेकर तैयारी अपने अंतिम पड़ाव पर है, तो वहीं बसंती अष्टमी पूजा को लेकर शहर फिर से भक्ति के असीम सागर में सराबोर और हो गया है | शनिवार सुबह से ही विभिन्न मंदिर और पूजा पंडालों में अष्टमी पूजा के अवसर पर श्रद्धालु माँ बसंती की पूजा करने में व्यस्त थे, देशबंधु पाड़ा भारती संघ महिला वृंदा द्वारा आयोजित बसंती पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली, पूजा में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे,जो माँ को अंजलि अर्पित कर रहे थे | पूजा में लगातार शंखनाद और मंत्र उच्चारण के कारण पूरा मंदिर परिसर ही भक्तिमय बन गया जिसे देखभक्त भी आनंदित हो उठे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)