सिलीगुड़ी: ‘दो अक्षर का प्यारा नाम राम’ आज यह कथन सही सा लगा, क्योंकि पुरे भारत के साथ सिलीगुड़ी राम की भक्ति में राममय बन गया | कल की सुबह कुछ खास थी, क्योंकि का का सूर्योदय राम जन्मोत्सव को अपने साथ लेकर आया और राम जन्मोत्सव को लेकर लोगों में भक्ति के साथ उत्साह बना हुआ था, विभिन्न राम मंदिरों में भव्य रूप से पूजा का आयोजन किया गया था और पूजा के दौरान शहर के मंदिरों से आज राम जन्मोत्सव को मानते हुए रैली का आयोजन किया गया | इस रैली में लाखों की संख्या में भक्त शामिल हुए, सभी भक्तों ने लाल, पीली और गेरवा रंग के वस्त्र धारण किए हुए थे, जिसके कारण पूरा शहर ही गेरवा रंग में रंग गया , चहु दिशा राम नाम के नाम से गूंज गया | भक्त भगवान राम की पूजा करने के बाद रैली में शामिल हुए | भक्तों में जोश देखने लायक था, तेज धूप की किरणें और तपती सड़क भी उन्हें रोक नहीं पाई | हर वर्ष की तरह ही इस बार भी सड़कों पर विभिन्न संगठन व विभिन्न समुदाय के लोगों ने भक्तों के बीच शर्बत व खाद्य सामग्री वितरण किया | बता दे कि, इस रैली में झांकियों ने भी शहर वासियों का ध्यान आकर्षित किया, सुंदर-सुंदर झांकियों में राम, सीता ,लक्ष्मण, हनुमान के रूप में सजे बालक और बालिकाओं ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया, नन्हें- नन्हें बच्चें राम लला के रूप में सजे थे , कुछ तो अपने पिता के कंधे में विराजमान थे, तो कुछ इन झांकियों की शोभा बढ़ा रहे थे | कल सिलीगुड़ी शहर की सड़क भी इस रामनवमी के साक्षी बनी, क्योंकि साल में एक ही बार ऐसा होता है,जब इन सड़कों पर लाखों की तादाद में भक्त एक साथ चलते हैं और जय श्री राम के नारे लगाते हैं | सिलीगुड़ी शहर में कल फिर विभिन्नता में एकता देखने को मिली, क्योंकि विभिन्न समुदाय के लोग भी इस राम रैली में सेवा कार्य करते दिखे और इस दृश्य ने यह साबित कर दिया कि, हम सब एक हैं | वहीं बात करे आयोध्या मंदिर की तो वहां लाखों की संख्या में भक्त उपस्थित हुए | रामनगरी में चहु ओर आराध्य के जन्मोत्सव की खुशी दिखी । उत्सव मनाने के लिए अयोध्यावासी ही नहीं विभिन्न राज्य और विदेशो से भक्त वहां पहुंचे | रविवार को सुबह से राम मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम शुरू हो गए। दोपहर में ठीक 12 बजे भगवान सूर्य ने रामलला के ललाट पर तिलक किया। सूर्य तिलक और आरती के बाद भक्त प्रभु राम की भक्ति में पूरी तरह लीन हो गए। वह मंदिर परिसर में ही बैठकर उनकी आराधना करने लगे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)