April 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

क्या कोरोना की फिर से वापसी हो रही है?

भारत में वायरल का संक्रमण जारी है. सिलीगुड़ी समेत पूरे प्रदेश और देश में पिछले कई दिनों से लोग सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी की शिकायत कर रहे हैं. कई लोगों की माने तो बुखार कई कई दिन रहता है और जब बुखार उतर जाता है तो खांसी काफी परेशान करती है, जो साधारण दवाइयों से भी जल्दी ठीक नहीं होती. यह खांसी कई दिनों तक रहती है और उसके बाद रोगी सामान्य स्थिति में लौटता है. हालांकि अभी तक भारत के चिकित्सा वैज्ञानिकों ने इसे कोरोना नहीं माना है और वायरल अथवा मौसमी बीमारी कहकर मामले को सामान्य करने की कोशिश की है.

परंतु इसी से मिलते जुलते लक्षण ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे हैं. वहां लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. विशेषज्ञों ने इसे कोरोना कहा है. उन्होंने कोविड-19 के जो लक्षण बताएं हैं, उनमें बुखार या ठंड लगना, सूखी खांसी होना, सांस लेने में परेशानी, गले में खराश होना, सर दर्द ,बदन दर्द और मांसपेशियों में दर्द इत्यादि शामिल हैं. भारत में फैले वायरल में भी कुछ इसी तरह के लक्षण हैं. लेकिन ब्रिटेन में इसे कोविड-19 का नया वेरिएंट घोषित किया गया है. जबकि हमारे देश में इसे वायरल कहा गया है.

कोविड-19 ने भारत के लोगों को जो जख्म दिए हैं, शायद ही कोई उसे भूल पाएगा. उसका असर पूरी दुनिया पर ऐसा पड़ा था कि आज भी लोग खौफ में जी रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से ब्रिटेन में कोविड-19 का संक्रमण भारत को भी दहशत में डाल रहा है. भारत के लोग इस बात से चिंतित हैं कि जिस तरह से चीन में कोविड-19 का संक्रमण फैला था और देखते-देखते भारत और पूरी दुनिया में प्रवेश कर गया, क्या ब्रिटेन से भी यह पूरी दुनिया में फिर से दस्तक देने वाला है?

यह अलग बात है कि भारत में भी इससे मिलते जुलते लक्षण के लोग शिकार हो रहे हैं, जिन्हें वायरल कहा जा रहा है. चिकित्सकों ने उसे कोरोना नहीं कहा है. ऐसा क्यों, यह तो चिकित्सक ही बता सकते हैं.पर ब्रिटेन में विशेषज्ञ और चिकित्सकों ने स्पष्ट कर दिया है कि इन दिनों कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है और लोगों को संक्रमित कर रहा है. हालांकि ब्रिटेन में डॉक्टर और चिकित्सक लोगों को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. सतर्कता रखना जरूरी है. द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में डॉक्टरों ने कोरोना की नई वेरिएंट से बचने के लिए लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है.

ब्रिटेन में कोरोना का संक्रमण किस तेजी से फैल रहा है, इसे डॉक्टर सुजैन बायली ने बताया है. सन की रिपोर्ट के अनुसार 2025 की शुरुआत में ब्रिटेन में कोरोना के केवल 2.2% लोग पॉजिटिव पाए गए थे. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में यह आंकड़ा बढ़कर 4.5% तक पहुंच गया है. वहां के अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ गई है जो 7% तक अधिक हो चुकी है.

विशेषज्ञों ने कहा है कि लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है, जिसके कारण लोग नए वेरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं. ब्रिटेन में इस समय सर्दियों का मौसम चल रहा है. हालांकि नए वेरिएंट से वैज्ञानिक ज्यादा चिंतित नहीं है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रत्येक देश में वैक्सीन उपलब्ध है. इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

चिकित्सकों और वैज्ञानिकों ने लोगों से बूस्टर डोज लेने की अपील की है. इस समय ब्रिटेन में टेस्टिंग भी तेज कर दी गई है. लोगों से कहा जा रहा है कि कोरोना के सामान्य लक्षण शुरू होते ही वह अपना टेस्ट कराएं. इसके अलावा उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनने, भीड़ वाले स्थानों से दूर रहने, हाथों की सफाई रखने, होटल का खाना नहीं खाने आदि की सलाह दी है. चिकित्सकों ने कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को सर्दी खांसी अथवा गले में दर्द की शिकायत हो तो वह खुद को आइसोलेट कर लें. बहरहाल यह देखना होगा कि ब्रिटेन में कोरोना की वापसी के बाद भारत क्या कदम उठाता है!

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *