सिलीगुड़ी: शहर में एक बार फिर छिनताई के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है | बता दे कि , 41 नंबर वार्ड ज्योतिनगर इलाके में 9 तारिक शाम को एक महिला शाम की सैर में निकली थी, तभी एक बाइक में दो युवक पीछे से आए और उस महिला के गले से सोने की चैन छीन कर फरार हो गए | वहीं महिला चीखने चिल्लाने लगी आसपास के लोग महिला की आवाज सुनकर इकट्ठा हो गए और उन्होंने भक्ति नगर थाने के पुलिस को सूचना दिया | सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की तलाश शुरू की | एनजेपी अंतर्गत इलाके से मोहम्मद सौरव नमक युवक को गिरफ्तार किया, कोर्ट ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया था | पुलिस हिरासत में पूछताछ के बाद अनु सूत्रधर का नाम सामने आया, जिसकया घर वार्ड नंबर 7 शक्तिगढ़ में स्थित है | पुलिस ने अनु सूत्रधर को गिरफ्तार किया और सोने की चैन को भी बरामद किया | आज दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)