April 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

सिलीगुड़ी टू सिक्किम: वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य जोरों पर!

इसी महीने की 26 तारीख को अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहता है, तो सिलीगुड़ी से सिक्किम को जोड़ने वाले सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग के एक खंड का उद्घाटन हो जाएगा. कुमानी तक 12 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. बी आर ओ युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसका उद्घाटन कर सकते हैं. नागराकाटा ,चपरामारी और कुमानी समेत आसपास के इलाकों के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है.

नागराकाटा के पास खूनिया मोड है. यहां से चपरामारी और कुमानी के जंगलों से होकर यह सड़क सिक्किम तक चली जाएगी. सिलीगुड़ी से सिक्किम जाने के लिए यह एक वैकल्पिक और सुरक्षित मार्ग है. यह मार्ग काफी सुरक्षित माना जाता है. यह सिलीगुड़ी, उत्तर बंगाल और सिक्किम को भी सुरक्षित करता है. सीमा सड़क संगठन यानी बीआरओ के द्वारा काम युद्ध स्तर पर जारी है. 26 अप्रैल को इस मार्ग के एक हिस्से का उद्घाटन होना है.

कई चरणों में इसका काम पूरा किया जा रहा है. पहले चरण में बिंदु बैराज का काम पूरा होगा. इसकी कुल लंबाई 35 किलोमीटर है. यह काम पूरा होने के बाद इसका विस्तार राचेला से जुलुक तक किया जाएगा. सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से इसका न केवल सिक्किम और उत्तर बंगाल को फायदा मिलेगा, बल्कि भूटान को भी लाभ मिलने वाला है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जो भारत, भूटान और चीन की सीमा पर डोकलाम और सिक्किम में रक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा.

जानकार मानते हैं कि इस तरह की सड़क बन जाने से पर्यटन उद्योग को काफी लाभ मिलने वाला है. यहां के झालावाड़ ,झाल॔ग, जलढाका आदि विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव आने वाला है. इन क्षेत्रों का काफी विकास भी होने वाला है. इससे उम्मीद की जा रही है कि यहां के लोगों के जीवन में एक नया बदलाव आएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खूनिया मोड़ से 20 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. हालांकि 12 किलोमीटर सड़क अधिकृत रूप से पूरी तरह तैयार हो चुकी है, जिसका उद्घाटन 26 अप्रैल को किया जाना है. उद्घाटन समारोह की तैयारी भी शुरू हो गई है. खूनिया मोड पर पंडाल देख सकते हैं. उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है. भाजपा सांसद मनोज टिगा को भी आमंत्रित किया गया है. 12 किलोमीटर सड़क चालू होने के बाद बिंदु बैराज तक 35 किलोमीटर का कार्य पूरा किया जाएगा. इसके बाद इसका विस्तार लगातार सिक्किम तक किया जाने वाला है.

जो पुरानी सड़क है, उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है. नई सड़क कम से कम 12 मीटर चौड़ी होगी. पहाड़ों को काटा जा रहा है. झाल॔ग बैराज नंबर 2 की ओर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसमें वक्त लग रहा है. क्योंकि पहाड़ को काटने में समय लगता है. फिलहाल डायवर्सन पर काम शुरू है.अलीपुर द्वार के सांसद मनोज टिगा ने बताया कि जब यह सड़क पूरी तरह बन जाएगी, तो एक साथ तीन लक्ष्य पूरे होंगे.उन्होंने बताया कि बेहतर रक्षा प्रणाली सुनिश्चित हो सकेगी. उसके अलावा इलाके में बेहतर संपर्क तथा पहाड़ियों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

नेता हो या जानकार, अथवा स्थानीय निवासी सभी काफी खुश हैं. जलढाका आफ बीट टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर प्रणय बरेली के अनुसार सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद झालंग का सबसे ज्यादा पर्यटन विकास होगा और यहां काफी संख्या में पर्यटक आएंगे. काफी समय से इसकी आवश्यकता भी महसूस की जा रही थी कि सिक्किम के लिए एक सुरक्षित और वैकल्पिक मार्ग ढूंढा जाए और अब जाकर यह सपना पूरा होने जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *