सिलीगुड़ी: बांग्लादेश में अशांत हुए माहौल से घबराकर कुछ बांग्लादेशी नागरिक दो महीने पहले ही बांग्लादेश से भारत में दाखिल हुए | गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम
54 वर्षीय बाउल रानी, 40 वर्षीय बालू चंद्र रॉयकी, 30 वर्षीय गुलाबी रानी, 34 वर्षीय झरना रानी , 19 वर्षीय संजीव रॉय 60 वर्षीय निर्मल मजूमदार बताया गया है | जानकारी मिली है कि,यह सभी उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर से हरिद्वारपुर के रास्ते भारत में दाखिल हुए बताया जा रहा है, बांग्लादेश में चल रहे सांप्रदायिक दंगों के कारण उन्होंने भारत की ओर रुख किया | सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के भक्ति नगर थाना अंतर्गत आशीघर चौकी की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर उन्हें हटियाडांगा से गिरफ्तार किया | आज सभी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)