सिलीगुड़ी: फूलबाड़ी में सरेआम लूटपाट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया गया । जानकारी अनुसार 27 अप्रैल रविवार को फूलबाड़ी में छिनताई की घटना से हड़कंप मच गया था । उस दिन दोपहर में फूलबाड़ी संलग्न बटालियन मोड़ इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने दो महिलाओं से बैग छीन लिया और फरार हो गए। फूलबाड़ी के पूर्वी धनतला इलाके की निवासी अनिमा दास और अनिता महंता अपने घर से निकलकर बाजार की ओर जा रही थी । उसी दौरान पीछे से अचानक बाइक पर दो बदमाशों आए और उनके हाथ में मौजूद बैग छीन लिया और तेजी से इलाके से फरार हो गए। चोरी हुए बैग में कुछ रुपए और कई जरूरी दस्तावेज थे। घटना के बाद फूलबाड़ी इलाके में काफी सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। 3 मई को देबाशीष बर्मन और रितेश सिंह को गिरफ्तार कर 3 दिनों के रिमांड पर लिया गया और पूछताछ के बाद घटना में शामिल फूलबाड़ी शासन बस्ती निवासी रिजु सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई। इसके बाद छीने गए बैग को भी बरामद किया गया जिसमें 500 रुपया और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)