सिलीगुड़ी: बाथरूम में नहा रही महिला का एक व्यक्ति बन रहा था वीडियो और यह सनसनीके घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड सुभाष नगर कम्युनिटी रोड इलाके में घटित हुई | जानकारी मिली है कि, 38 वर्षीय नितीश बर्मन नामक व्यक्ति जिसका 15 वर्षीय बेटा भी है | आज सुबह अपने मोबाइल फोन से वह एक महिला का वीडियो बना रहा था जब वह महिला नहा रही थी और उसे रंगे हाथों पकड़ा गया | घटना की खबर मिलते ही उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया, साथ ही मोहल्ले वालों ने उसे कान पकड़ कर उठक-बैठक कराया | इस घटना को लेकर भक्ति नगर पुलिस को सूचना दी गई | सूचना मिलते ही भक्ति नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ से उस व्यक्ति को छुड़ाकर थाने ले गई | हालांकि इस मामले में अभी तक शिकायत दर्ज नहीं की गई है | भक्ति नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)