दार्जिलिंग: आखिरकार दार्जिलिंग पुलिस ने सुदन गुरुंग पर हमला करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है | दोनों आरोपियों को दार्जिलिंग कोर्ट में पेश किया गया | बता दे कि, 8 मई को दार्जिलिंग के सुपरमार्केट संलग्न इलाके में सुदन गुरुंग पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था, जैसे ही यह खबर दार्जिलिंग में फैली लोगों ने इसका जोरदार विरोध किया, क्योंकि वो सुदन गुरुंग ही थे, जिन्होंने गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन में शिक्षकों की अवैध नियुक्ति का आरोप लगाते हुए, हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और लोगों को इस घोटाले को लेकर भी जागरूक करने की कोशिश की थी | जब सुदन गुरुंग पर जानलेवा हमला किया गया, तो दार्जिलिंग वासी इसको बर्दाश्त नहीं कर सकें, उन्होंने दार्जिलिंग पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कई जगह पोस्टिंग के साथ विरोध प्रदर्शन किए थे | आखिरकार दार्जिलिंग पुलिस ने इस मामले में सफलता हासिल और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया | बता दे कि, इस मामले को लेकर दार्जिलिंग पुलिस भी सख्त छानबीन कर रही थी | गिरफ्तार आरोपियों के नाम विवेक गुरुंग और अजित राई बताया गया है, दोनों आरोपियों को दार्जिलिंग कोर्ट में पेश किया गया | वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है | अभी भी सुदन गुरुंग दार्जिलिंग अस्पताल में इलाजरत है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)