May 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
International लाइफस्टाइल

भारत ने बांग्लादेश को बड़ा दिया झटका !

भारत ने बांग्लादेश से पूर्वोत्तर क्षेत्र के जमीनी रास्तों से रेडिमेड कपड़ों, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों जैसे कुछ सामानों के आयात पर शनिवार को प्रतिबंध लगा दिए हैं। केवल न्हावा शेवा और कोलकाता समुद्री बंदरगाहों के माध्यम से आयात की अनुमति होगी |
बता दे कि,भारत ने बांग्लादेश से आने वाले 42% सामान पर रोक लगा दी है। इससे लगभग 770 मिलियन डॉलर के सामान पर असर पड़ेगा। इसका मतलब है कि भारत अब बांग्लादेश से कुछ खास चीजें कम मात्रा में खरीदेगा। ये नियम जमीनी रास्तों से होने वाले व्यापार पर लागू होंगे।
भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश से ज़मीनी रास्ते से कुछ सामानों जैसे रेडीमेड गारमेंट, प्रोसेस्ड फ़ूड, प्लास्टिक उत्पाद और फ़र्नीचर को अब भारत की पूर्वोत्तर सीमा से आयात करने की अनुमति नहीं होगी। ये सामान सिर्फ़ कोलकाता और मुंबई के बंदरगाहों से ही लाया जा सकेगा। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि, इससे बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ सकता है। हालांकि, मछली, तेल, एनपीजी और पत्थर जैसे कुछ उत्पादों को इससे छूट दी गई है। कई बांग्लादेशी ट्रक पहले से ही सीमा पर फंसे हुए हैं, ट्रक में लदी हुई समाने ख़राब होने लगी है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *