रिश्वत यानि घूस लेते हुएसिविक वालंटियर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चूका है, रिश्वत लेने के दौरान शायद सिविक वालंटियर कानू रॉय यह भूल गए थे कि, रिश्वतखोरी का मामला कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा है | कार्य पर तैनात सिविक वालंटियर कानू रॉय ने पहले तो बाइक सवार को रोका और उसे 3 हजार की मांग की, और बाइक सवार ने उन्हें रुपए भी दे दिए, लेकिन यह पूरा मामला कमरे में कैद हो गया और जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए सिविक वालंटियर कानू रॉय को उनके दायित्व से हटा दिया गया और इस मामले में एक ट्रैफिक ऑफिसर पर संदेह के आधार पर छानबीन की जा रही है |
देखा जाए तो सिविक वालंटियर का कार्य काफी महत्वपूर्ण रहता ,है यह पुलिस की सहायता करते हैं और व्यस्ततम सड़कों पर पुलिस का सहयोग करते है साथ ही जिस क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों की कम जरूरत होती है, उस क्षेत्र में यह हल्के-फुल्के कम कर लोगों को सेवा व सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश करते हैं | देखा जाए तो सिविक वालंटियर के प्रति भी लोग विश्वसनीय रवैया रखते हैं, क्योंकि आम इंसान इनकी तुलना पुलिसकर्मियों से ही करते हैं, ऐसे में यदि वे रिश्वतखोरी जैसे कार्य को अंजाम देंगे तो शायद साधारण जनता सिविक वालंटियर पर भरोसा नहीं कर पाएंगे, साथ ही हर किसी को संदेह की नजर से देखेंगे | अक्सर ही ट्रैफिक में तैनात सिविक वालंटियर पर रिश्वत के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन यह ऐसा मामला ,है जो सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो चुका है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं | बता दे कि, इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त रुक अपनाया है, सिविक वालंटियर कानू रॉय को उनके दायित्व से हटा दिया गया है और वह मामले की छानबीन कर रही है | देखा जाए तो इस वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि, वे किस तरह से रुपए लेकर गिन रहे हैं, जो कि यह सिविक वालंटियर की छवि को तार तार करने वाला मामला है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)