सिलीगुड़ी: पुलिस ने करीब एक करोड़ की विदेशी सिगरेट की तस्करी को नाकाम कर दिया। कल सिलीगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत फुलबाड़ी घोषपुकुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के पावर हाउस इलाके में फांसीदेवा थाने की पुलिस ने एक 12 पहिया वाले कंटेनर को रोका और तलाशी ली, तो पुलिस ने देखा जूस कंपनी की आड़ में विदेशी सिगरेटों की तस्करी की जा रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन विदेशी सिगरेटों को गुवाहाटी से मुंबई ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस घटना में चालक और सहायक चालक को गिरफ्तार किया । तलाशी के बाद पुलिस ने चार प्रकार की विदेशी सिगरेटों के 214 कार्टन बरामद किए। पुलिस ने कंटेनर वाहन को जब्त कर लिया । गिरफ्तार लोगों के नाम 31 वर्षीय फजल अहमद और 27 वर्षीय इरशाद खान बताया गया है दोनों असम के निवासी है | पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)