बड़े-बड़े मॉल में बड़ी-बड़ी बातें होती है. इनका पता तभी चलता है जब पुलिस का रेड पड़ता है. सिलीगुड़ी से लेकर माटीगाड़ा तक कई माल है, जहां स्पा सेंटर चलते हैं. यह विशेष प्रकार का सैलून होता है, जहां दूर-दूर से ग्राहक आते हैं. सूत्रों ने बताया कि स्पा सेंटर का लाइसेंस लेकर यहां ग्राहकों का इंटरटेनमेंट होता है. ग्राहकों की सर्विस देने के लिए यहां जानबूझकर सुंदर लड़कियां रखी जाती है. जो ग्राहक का बॉडी मसाज से लेकर ग्राहक के मिजाज का भी ख्याल रखती हैं.
इन स्पा सेंटर की संरचना तथा डेकोरेशन कुछ ऐसा होता है कि यहां आने वाला ग्राहक कुछ समय के लिए यहां के वातावरण में ही घुल मिल जाता है. चमक दमक, रंगीनियों और मुलायम हाथ ग्राहकों को गुदगुदा जाते हैं. आमतौर पर स्पा सेंटर मॉल के ग्राउंड फ्लोर, बेसमेंट या फिर तहखाने में होते हैं,जहां शाम होते ही विशेष प्रकार की खनक सुनाई पड़ने लगती है.
यू तो सिलीगुड़ी से लेकर माटीगाड़ा तक सब जगह चल रहे स्पा सेंटर पर सवालिया निशान लग रहे हैं. परंतु कुछ स्पा सेंटर काफी बदनाम हो चुके हैं, जहां आए दिन पुलिस के रेड पड़ते रहते हैं. इन्हीं में से एक मॉल का नाम है सिटी सेंटर. यहां बेसमेंट पर कई स्पा सेंटर चलते हैं. सूत्र बताते हैं कि इन स्पा सेंटर में देर रात तक हलचल रहती है. यहां गाड़ियां आती रहती है. गाड़ियों से युवक युवतियां उतरते हैं और सीधे स्पा सेंटर में प्रवेश कर जाते हैं. मस्ती, मसाज और सब कुछ होता है यहां.
पिछले जनवरी महीने में यहां माटीगाड़ा पुलिस ने डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के सहयोग से रेड डाला था और स्पा सेंटर से मैनेजर, ग्राहक और एक युवती को गिरफ्तार किया था. ग्राहक जलपाईगुड़ी का रहने वाला था. इस स्पा सेंटर को SOG की टीम ने कुछ समय के लिए सील जरूर कर दिया था. पर ज्यादा समय तक स्पा सेंटर बंद नहीं रह सका. हमारे देश का कानून कुछ ऐसा है कि स्पा सेंटर में चल रहे अवैध क्रियाकलाप को रोकना आसान नहीं है. यह जमानती अपराध होता है. जमानत पर छूटने के बाद फिर से यह धंधा सक्रिय हो जाता है.
माटीगाड़ा पुलिस ने पिछले दिनों यहां रेड डाला तो एक बार फिर से देह व्यापार के धंधे का खुलासा हुआ. पुलिस ने यहां से स्पा सेंटर की मालकिन और एक ग्राहक को गिरफ्तार करके आज महकमा अदालत में पेश किया. ग्राहक उत्तर दिनाजपुर जिले का मोहम्मद शाहरुख है. माटीगाड़ा पुलिस मोहम्मद शाहरुख और स्पा सेंटर की मालकिन से पूछताछ कर रही है. सवाल है कि स्पा केंद्र में चल रहे अवैध क्रियाकलाप अथवा देह व्यापार को कैसे रोका जाए. हालांकि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ऐसे सैलूनों में चल रहे अवैध क्रियाकलापों को रोकने के लिए कई तरह के उपाय किए हैं. परंतु वे सफल नहीं हो सके हैं. जब बाहर से कुछ और, भीतर से कुछ और की तरह ही यहां व्यवस्था के नाम पर ग्राहकों को खुला आमंत्रण मिले , ऐसे में अवैध क्रियाकलापों को रोकने में सफलता कैसे मिलेगी.