जलपाईगुड़ी: आखिरकार 2 वर्षों तक चले मामले के बाद दुष्कर्म के आरोपी को मृत्यु दंड की सजा सुनाई गई | यह दर्दनाक अपराध कूचबिहार के धुपगुड़ी तुकली ग्राम इलाके में 29 सितंबर 2023 को घटित हुई थी | वहीं 11 वर्षीय नाबालिग कक्षा पांच की छात्रा थी | नाबालिग के पिता के दोस्त हरिपद रॉय ने ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद उसकी हत्या कर बोरी में उसके शव को बांधकर 20 किलोमीटर दूर नदी में फेंक दिया था | वहीं आरोपी का नाम हरिपद राय बताया गया है | नाबालिग के पिता को भनक नहीं थी कि, हरिपद की बुरी नजर उनकी बेटी पर बनी हुई थी, वहीं हरिपद और नाबालिग के पिता के बीच कुछ दिनों की दोस्ती थी और इसी दोस्ती के आड़ में ही हरिपद राय ने नाबालिग को अपना शिकार बनाया था | पहले नाबालिग को हरिपद बहला फुसला कर अपने घर ले गया और वही उसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसकी हत्या कर दी, फिर उसके शव को एक बोरी में बांधकर घर से लगभग 20 किलोमीटर दूर नदी में फेंक दिया | दूसरी ओर जब नाबालिग के अभिभावक उसे ढूंढने लगे जब वो नहीं मिली तो उसी रात को पुलिस में मामला दर्ज किया गया | मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने तीन दिनों बाद नाबालिग के शव को भी बरामद किया था और छानबीन करते हुए, इस मामले में हरिपद रॉय को गिरफ्तार किया गया था | लगभग 2 साल तक कोर्ट में चले इस मामले में 16 लोगों की गवाही के बाद जलपाईगुड़ी कोर्ट ने न्याय के पक्ष में सुनवाई की और दुष्कर्म व हत्या के दोषी को मृत्युदंड की सजा दी | कोर्ट के इस फैसले से नाबालिग के अभिभावकों को संतुष्टि है कि, उनकी बेटी को न्याय मिल गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)