सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सोमवार को अस्पताल में कार्यरत 254 अस्थायी कर्मचारी ने अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के बाहर विरोध प्रदर्शन किया । आंदोलन के कारण अस्पताल की सेवाएं बाधित रहीं। कथित तौर पर, कोलकाता की एक कंपनी को छह महीने पहले उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए अस्थायी कर्मचारियों की भर्ती का ठेका दिया गया था और जब से उस कंपनी को ठेका मिला है, तब से अस्पताल में एक के बाद एक अनियमितताओं की शिकायतें आने लगी हैं। मई में भी अस्थायी कर्मचारियों ने वेतन अनियमितता, भविष्य निधि, ईएसआई का भुगतान न करने सहित कई शिकायतें की थी। आंदोलन के माध्यम से अस्पताल अधीक्षक, प्रिंसिपल और रोगी कल्याण संघ को भी सेवा की जानकारी दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। नतीजतन, अस्थायी कर्मचारियों ने आज फिर आंदोलन किया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)