सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी संलग्न माटीगाड़ा 2 नंबर ग्राम पंचायत के शिशुडांगी इलाके में खस्ताहाल सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने गुरुवार सुबह सड़क जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि, सड़क का कई दिनों से खस्ताहाल है। कई बार प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। मानसून के कारण सड़क पर कई गड्ढे हो गए हैं और कई जगहों पर पानी जमा हो रहा है। सड़क पर बने गड्ढों के कारण वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम लोगों से लेकर छोटे स्कूली बच्चे तक हर दिन जान जोखिम में डालकर चल रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस सड़क से हर दिन कई स्कूली बच्चों का आना-जाना होता है, खस्ताहाल सड़क और जमा पानी के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सड़क की हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने आज करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया । सूचना मिलने पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रदर्शनकारियों से बात की और बीडीओ से फोन पर संपर्क किया। प्रशासन द्वारा समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने जाम हटा लिया। आज के प्रदर्शन में शामिल लोगों ने स्पष्ट किया कि, यदि सड़क की मरम्मत का काम शीघ्र नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में वे बड़ा आंदोलन किया जाएगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)