July 3, 2025
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी: चलती टोटो से महिला का बैग लूटा, बढ़ते अपराधों से दहशत में शहर !

सिलीगुड़ी शहर सिर्फ ट्रैफिक से नहीं, बल्कि आपराधिक घटनाओं के डर से भी जूझ रहा है। आए दिन हो रहें डकैती, छिनतई और चोरी जैसी घटनाओं के कारण शहर वासी दहशत में है | एक बार फिर टोटो में सवार महिला यात्री की बैग लूट की घटना ने पुलिस-प्रशासन की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना मंगलवार को उत्तरकन्या संलग्न इलाके में घटित हुई, जब एक महिला टोटो में सवार होकर घर लौट रही थी, तभी अचानक पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने चलती टोटो से महिला का बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना कुछ ही सेकंड में घटित हुई, महिला के लिए वह पल किसी सदमे से कम नहीं था।

पीड़िता ने तुरंत न्यू जलपाईगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रातभर की जांच के बाद कावाखाली और शक्तिगढ़ इलाकों से दो शातिर बदमाश बप्पा राय और विश्वजीत राय को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटी गई नकदी 3010 रुपए, एक मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई। बुधवार को दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।

लेकिन इस तरह घटना कोई पहली घटित नहीं हुई है, बीते कुछ हफ्तों में सिलीगुड़ी के विभिन्न थानों में अपराध से जुड़ी कई मामले दर्ज हुए हैं, जिसने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कुछ दिन पहले सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र में स्थित विधान ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की थी, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया था। इसके बाद शांतिनगर इलाके से लगातार छिनतई की घटनाएं सामने आई। वहीं, भक्ति नगर थाना क्षेत्र में अंचल बाजार के पास एक महिला से सरेआम सोने की चेन लूट ली गई थी।

लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं से लोग सहमे में हैं। महिलाएं और बुजुर्ग बाजार जाने से डरने लगे हैं, और अभिभावक अपने बच्चों को कहीं भी अकेले भेजने से कतरा रहे हैं। शहर वासियों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है |

हालांकि पुलिस कुछ मामलों में त्वरित कार्रवाई कर रही है, लेकिन अपराधियों के हौसले अब भी बुलंद हैं। जरूरत है सख्त निगरानी, गश्त और टेक्नोलॉजी आधारित निगरानी व्यवस्था की, ताकि सिलीगुड़ी सुरक्षित शहर बन सकें , एक ऐसा शहर, जहाँ डर नहीं, भरोसा हो।

सिलीगुड़ी में लगातार चोरियाँ, लूटपाट और छिनताई जैसी घटनाएँ बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की उदासीनता को लेकर जनता में आक्रोश है। इसी को लेकर बुधवार को बंगीय हिंदू महामंच के सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया। एसएफ रोड से जुलूस निकालते हुए वे सिलीगुड़ी थाने के सामने पहुँचे, जहाँ पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी थाना के सामने बैठकर विरोध जताने लगे। उनका आरोप है कि, पुलिस लोगों को सुरक्षा देने में विफल रही है और सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

इन्हीं मुद्दों को लेकर मंगलवार को एनजेपी टाउन ब्लॉक कांग्रेस कमिटी की ओर से न्यू जलपाईगुड़ी थाने में एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि, सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में पुलिस की निगरानी बढ़ाई जाए, गश्त को सख्त किया जाए और अपराधियों के खिलाफ त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जाए।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *