सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर में लगातार बिरयानी के मांस में कीड़े मिलने के बाद विरोध की आंधी चल पड़ी थी । शहर वासियों और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के विरोध के बाद नगर निगम अलर्ट हुई और फूड सेफ्टी विभाग के साथ मिलकर सिलीगुड़ी के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट में फूड सेफ्टी को लेकर अभियान चलाया, कुछ दिनों तक तो यह अभियान जोर शोर से चला और उसके बाद यह अभियान ठंडे बस्ते में बंद हो गया ।
अब एक और ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हिला कर रख दिया है । बता दे कि, बर्गर में कीड़ा मिलने की इस घटना को लेकर शहर में हड़कंप मच गया | इस मामले को लेकर प्रधान नगर थाने में शिकायत भी दर्ज की गई है। अमरजीत साहू जो माटीगाड़ा तुम्बार्जोत के निवासी है ,उन्होंने प्रधान नगर इलाके के एक नामी दुकान से बर्गर खरीदे थे और दुकान की ओर से बर्गर के बिल नहीं दिए गए । अमरजीत बर्गर लेकर घर पहुंचे और खाने के दौरान बर्गर से कीड़े मिले ।
कीड़े मिलने के बाद वे बर्गर के साथ सीधा प्रधान नगर के उस नामी दुकान पर पहुंचे , जहां से उन्होंने बर्गर खरीदे थे, लेकिन दुकान बंद हो गया था | उन्होंने दुकान के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की और उसे फोन किया, मैनेजर ने फोन में बताया कि, वह अभी कुछ नहीं कर सकते हैं, कल इस बर्गर के बदले ताज बर्गर दिया जाएगा । यह मामला जैसे ही सामने आया उस क्षेत्र में उत्तेजना का माहौल बन गया । इस मामले को लेकर पुलिस थाने में शिकायत भी गई है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)