एक तरफ सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग 13 वर्षीया बच्ची के साथ यौन शोषण और दुष्कर्म की घटना में फरार आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकने पर प्रधान नगर थाना की पुलिस के खिलाफ स्थानीय जनता और नेताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी तरफ शहर में एक पर एक नाबालिग बच्चियों के साथ शारीरिक शोषण व दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही हैं. एक बार फिर से उसी थाना क्षेत्र में एक और नाबालिग बच्ची के साथ शारीरिक शोषण और दुष्कर्म की घटना ने प्रधान नगर समेत पूरे सिलीगुड़ी शहर को दहला कर रख दिया है.
हालांकि प्रधान नगर थाना पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ शारीरिक शोषण व दुष्कर्म के दूसरे मामले में आरोपी पवन कुमार निरौला को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. जो घटना प्रकाश में आ रही है, उसके अनुसार नाबालिग बच्ची की उम्र 14 साल है. वह किराए के मकान में अपने माता-पिता के साथ रहती थी. यह परिवार जिस किराए के मकान में रह रहा था, उसका मालिक पवन कुमार निरौला था.इस घटना की पृष्ठभूमि पहली घटना की तरह ही है.
माता-पिता के रोज सुबह काम पर चले जाने के बाद घर में बच्ची अकेली रह जाती थी. ऐसे में मकान मालिक पवन कुमार निरौला बच्ची के कमरे में आ जाता था और उसे बहलाने की कोशिश करता था. बच्ची को लगता था कि मकान मालिक माता-पिता के घर में नहीं रहने पर उसे अपनी बेटी की तरह प्यार करता है. लेकिन उसका यह भ्रम जल्द ही टूट गया.एक दिन पवन कुमार निरौला ने बच्ची की मासूमियत का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला. बच्ची रोने लगी और उसने इस घटना के बारे में अपने माता-पिता और पड़ोसियों को बताने की चेतावनी दी.
इससे पवन कुमार निरौला डर गया. पहले तो उसने बच्ची को समझाने की कोशिश की. लेकिन जब वह अपनी जिद पर अड़ी रही तो उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने इस घटना की जानकारी माता-पिता और पड़ोसियों को दी तो उसे जान से मार डालेगा. उसकी धमकी काम कर गई. बताया जाता है कि पीड़िता की खामोशी ने पवन कुमार निरौला का मनोबल बढ़ा दिया. इसके बाद तो वह आए दिन पीड़िता को परेशान करता रहा.
कहते हैं कि जब पाप का घड़ा भर जाता है, तो वह एक न एक दिन फूटता ही है. मकान मालिक के शोषण की शिकार पीड़िता की तबीयत खराब रहने लगी तो उसके माता-पिता को भी चिंता होने लगी. माता-पिता ने बेटी को यहां वहां दिखाया. फिर यह बात छिपी नहीं रह सकी कि माता-पिता की अनुपस्थिति में मकान मालिक बच्ची के साथ गलत काम करता था. पिछले 1 साल से मकान मालिक पीड़िता का शारीरिक शोषण कर रहा था. इस घटना से बौखलाए माता-पिता तुरंत ही प्रधान नगर थाना पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई.
प्रधान नगर थाना पुलिस कुछ दिन पहले घटे इसी तरह के एक अन्य मामले में अभी आरोपी की तलाश में जुटी ही थी कि एक हफ्ते में यह एक दूसरा मामला था. पुलिस ने नाबालिग और उसके माता-पिता से आवश्यक पूछताछ के बाद इस मामले में देरी नहीं करते हुए तुरंत ही मकान मालिक पवन कुमार निरौला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज करते हुए सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक हफ्ते में ही एक ही थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्चियों के शारीरिक शोषण और दुष्कर्म की यह दूसरी घटना है. पहली घटना की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि इस दूसरी वारदात ने सिलीगुड़ी के सभ्य समाज को झकझोर कर रख दिया है. 2 दिन पहले ही सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने आरोपी को अब तक नहीं गिरफ्तार नहीं किए जाने के कारण सिलीगुड़ी पुलिस की जमकर आलोचना की थी. वह इस मामले की पीड़िता से मिलने उसके घर गए थे. उन्होंने पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली. परिवार को हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था.
अब यह दूसरी वारदात है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. परंतु यह सवाल तो उठ ही रहा है कि हमारा समाज कहां जा रहा है? क्या अपराधियों का पुलिस और कानून पर से भरोसा उठ रहा है या फिर कानून को सख्ती से नहीं लागू करने के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. शंकर घोष ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द पीड़िता को न्याय नहीं मिलता है तो वे प्रधान नगर थाना क्षेत्र में धरना प्रदर्शन करेंगे.
अब दूसरी घटना में शंकर घोष और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता घटना का राजनीतिकरण नहीं करेंगे, ऐसा लगता नहीं है. जो भी हो कानून एवं व्यवस्था पर बार-बार सवाल उठता रहा है. ऐसे में पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधिकारियों को भी इस पर विचार करना चाहिए और इस तरह की व्यवस्था बनानी चाहिए कि अपराधी को सजा और पीड़ित को शीघ्र न्याय मिल सके.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)