सिलीगुड़ी में वर्धमान रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा है. निर्माण कार्य के चलते इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है.लेकिन जिस तरह की सूचना स्वयं सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब की ओर से मिल रही है, उसके अनुसार सिलीगुड़ी वासियो के लिए खुशी और गौरव का भी क्षण है. गौतम देव ने कहा है कि दुर्गा पूजा से पहले वर्धमान रोड का फ्लाईओवर जनता के लिए खोल दिया जाएगा. यानी एक डेढ़ महीने में ही यह फ्लाईओवर न केवल बनकर तैयार हो जाएगा. बल्कि इस पर यातायात भी शुरू हो जाएगा.
गौतम देब के इस बयान के बाद शहर में यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या फ्लाईओवर का निर्माण कार्य समय पर पूरा हो जाएगा? अगर आप वर्धमान रोड पर जाकर जमीनी सच्चाई का पता करें तो थोड़ा मुश्किल लगता है. समय पर कार्य पूरा होगा, ऐसा लगता नहीं है. क्योंकि अब सिलीगुड़ी में बरसात शुरू हो जाएगी. ऐसे में समापन की ओर बढ़ते फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में बाधा पहुंच सकती है. इसमें कोई शक नहीं है कि कार्य में प्रगति हुई है. परंतु यह प्रगति इतनी नहीं है कि एक डेढ़ महीने में ही फ्लाईओवर का काम पूरा हो जाए. इसमें कुछ समय लग सकता है. इ
इससे पहले भी मेयर गौतम देब ने वर्धमान रोड फ्लाईओवर के बारे में कहा था कि जुलाई तक यह बनकर तैयार हो जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हो सका. अब उनका दूसरा बयान आया है और इस बयान में आत्मविश्वास भी झलकता है. लेकिन जो लोग वर्धमान रोड फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को बारीकी से देखते हैं, वह उतने विश्वास से भरे नहीं है. यह सच है कि पीडब्ल्यूडी फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आता है.
सिलीगुड़ी शहर के व्यस्त मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए 2017 में राज्य पीडब्ल्यूडी विभाग ने फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को शुरू किया था. यह फ्लाईओवर सिलीगुड़ी के एयरव्यू मोड़ से शुरू होता है और झंकार मोड़ होते हुए विशाल मेगा मार्ट तक जाता है. इसकी कुल लंबाई 1 किलोमीटर से ज्यादा है. आज भी इस पर निर्माण कार्य चल रहा है.
जब से मेयर के द्वारा फ्लाईओवर के लोकार्पण और बनकर तैयार होने के संबंध में बयान समाचार पत्रों के सुर्खियों में आए, तभी से ही शहर में यह चर्चा शुरू हो गई है. लोग सवाल कर रहे हैं कि अभी तो निर्माण कार्य ही पूरा नहीं हुआ. फ्लाईओवर के नीचे भी पार्किंग आदि का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. ऐसे में मात्र एक डेढ़ महीने में ही वर्धमान रोड फ्लाईओवर कैसे चालू हो जाएगा?
कुछ लोगों का मानना है कि अभी इसको पूरा होने में कम से कम 2 से 3 महीने लग सकते हैं. कुछ लोग तो इस साल के अंत तक फ्लाईओवर के चालू होने की बात करते हैं. दूसरी तरफ सिलीगुड़ी नगर निगम अपने इस दावे पर अभी भी कायम है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर ही कार्य पूरा हो जाएगा और हर हालत में अगले महीने इसे शुरू किया जाएगा.
सिलीगुड़ी का वर्धमान रोड बाहर से आने वाली गाड़ियों, ट्रक,बस आदि के कारण हमेशा व्यस्त रहता है. इस मार्ग पर जलपाईगुड़ी, कूचबिहार जाने के लिए रोजाना बसें चलती हैं. इसके अलावा टोटो और छोटे वाहनों के चलते यह मार्ग हमेशा व्यस्त रहता है. झंकार मोड पर हमेशा जाम देखा जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि फ्लाईओवर के चालू हो जाने से झंकार मोड पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी.
कुछ दिन पहले ही सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन के साथ पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की एक बैठक हुई थी. इस बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने मेयर गौतम देब को आश्वासन दिया था कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य समय से पूरा होगा. मालूम हो कि इस परियोजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा फंडिंग की गई है. जब फ्लाईओवर का काम पूरा हो जाएगा, तब इसके नीचे की खाली जगह को बहु उपयोगी बनाने के लिए काम शुरू होगा. यहां सामुदायिक गतिविधियों के अलावा पार्किंग की भी योजना बनाई गई है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)