SJDA के चेयरमैन के रूप में दिलीप दुग्गड़ की भाग दौड़ बढ़ गई है. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और व्यापारिक समूह से बधाई संदेश लेने के बाद उन्होंने अब काम पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव और पार्टी नेताओं के साथ सहयोगात्मक वार्ता के बीच सिलीगुड़ी की पुरानी समस्याओं के समाधान की दिशा में उन्होंने कदम बढ़ा दिया है.
सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती के अधूरे काम और प्राधिकरण के विकास को आगे बढ़ाना है. अब वे सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण की सत्ता के मुख्य केंद्र में हैं. इसलिए उनकी जिम्मेवारियां बढ़ गई है. विधान मार्केट और सिलीगुड़ी के कई व्यापारिक संगठनों की कुछ पुरानी मांगे भी हैं, जिन पर अभी तक काम नहीं हुआ है. उसे करके दिखाने की भी चुनौती है.
चुनाव सिर पर है.ऐसे में आने वाले दिनों में उनकी भाग दौड़ और बढ़ने वाली है. जलपाईगुड़ी के साथ-साथ सिलीगुड़ी का चौतरफा विकास कैसे हो सके, इसके लिए उन्हें एक नई रणनीति पर विचार करना होगा . इसके लिए उन्होंने बैठकें शुरू कर दी है. सबसे प्रमुख समस्या विधान मार्केट को लेकर है, जो एक लंबे अरसे से पेंडिंग है. उन्होंने समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों तथा वाइस चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी और इंजीनियरों के साथ बैठक की है.
दिलीप दुग्गड़ पुरानी बातों को दोहराना नहीं चाहते हैं. पहले क्या हुआ, क्या नहीं. वर्तमान में वह नयी सोच के साथ व्यापारियों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. विधान मार्केट के व्यापारी अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भी लिख चुके हैं.दिलीप दुग्गड़ की कोशिश होगी कि विधान मार्केट के व्यापारियों की पुरानी समस्याओं का समुचित समाधान हो सके. इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्या सुनी जाए.
दिलीप दुग्गड़ ने अपनी योजना में विधान मार्केट का परिदर्शन, निर्माणाधीन अनानास हब के विकास को गति देना, मार्केट के विकास और अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ ही विधान मार्केट को उन्नत बनाने इत्यादि की एक रूपरेखा बनाई है और उसे संपूर्ण रूप से पूरा करने का नजरिया भी रखा है. वह सिलीगुड़ी नगर निगम के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि हर 15 दिन में निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करके परियोजना पर चर्चा की जाए.
सिलीगुड़ी में कई अधूरे प्रोजेक्ट हैं, जो तत्कालिन सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती के समय में पूरे नहीं हो सके. उन्हें पूरा करना है. इसके अलावा नई सड़क और सड़क संपर्क व्यवस्था को भी सुधारना है. इसके साथ ही व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखना है और यह सब कार्य इतना आसान भी नहीं है. लेकिन दिलीप दुग्गड़ को विश्वास है कि सिलीगुड़ी के नागरिकों, व्यापारियों और सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारियों के सहयोग से यह संभव हो सकेगा.
अब देखना होगा कि दिलीप दुग्गड़ शहर की समस्याओं के भंवर जाल से व्यापारियों और नागरिकों को कैसे मुक्ति दिलाते हैं.