July 12, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri bjp Raju Bista

सिलीगुड़ी में बनेगा रिंग रोड , सुनिए केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा ?

आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टामटा ने स्पष्ट कर दिया कि सिलीगुड़ी में रिंग रोड निर्माण की कल्पना कोई ख्याली पुलाव नहीं है. यह अवश्य होगा. लेकिन उन्होंने इसके साथ यह भी कहा है कि रिंग रोड के निर्माण के लिए जमीन चाहिए और जमीन राज्य सरकार के सहयोग के बगैर संभव नहीं है. अगर राज्य सरकार इसमें सहयोग करती है तो सिलीगुड़ी में रिंग रोड निर्माण का रास्ता खुल जाएगा.

दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने कुछ समय पहले खबर समय के लोकप्रिय कार्यक्रम लेटस टॉक में एक सवाल के उत्तर में पूरे विश्वास के साथ कहा था कि सिलीगुड़ी में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. आज केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस पर मुहर लगा दी है. लेकिन साथ ही उन्होंने गेंद राज्य सरकार के पाले डाल दी है. अगर राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराती है, तभी केंद्र सरकार रिंग रोड निर्माण के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू करेगी.

केंद्रीय मंत्री अजय टामटा ने आज अलग-अलग आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया. कश्मीर कॉलोनी स्थित रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित रोजगार मेले में भाग लेते हुए उन्होंने यह बात कही. उनके साथ सांसद डॉक्टर जयंत कुमार राय, विधायक शंकर घोष, शिखा चटर्जी, आनंद मय बर्मन, दुर्गा मुर्मू के साथ-साथ कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे. उन्होंने इस अवसर पर पश्चिम बंगाल में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर असंतोष जताते हुए कहा कि यहां सड़क विकास कार्य तेजी से हो रहा है. इससे पहले इतना इंफ्रास्ट्रक्चर का काम कभी नहीं हुआ था.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश का बुनियादी ढांचा लगातार मजबूत हो रहा. इससे रोजगार के क्षेत्र में वृद्धि हुई है. रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां जितने भी केंद्र सरकार के विकास कार्य हो रहे हैं, उसके लिए फंडिंग केंद्र सरकार ही करती है. उन्होंने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था की खराब स्थिति से लेकर विभिन्न मुद्दों पर अपनी भड़ास निकाली.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट के साथ बालासन से सेवक तक एलिवेटेड हाईवे कॉरिडोर परियोजना स्थल का निरीक्षण किया. उनका यह कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे बालासन ब्रिज से शुरू हुआ था. केंद्रीय मंत्री ने प्रोजेक्ट की प्रगति, निर्माण कार्यों और समय पर काम पूरा होने इत्यादि पर अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के कार्य पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि कॉरिडोर बन जाने से समतल और पहाड़ के लोगों को काफी फायदा होगा. यह एलिवेटेड रोड न केवल यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप देने के लिए ही है, बल्कि यह इलाके में आर्थिक विकास को भी गति देगा

दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू विष्ट ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट जब बनकर तैयार हो जाएगा तब पहाड़ और मैदानी इलाके आपस में बेहतर तरीके से क्रमबद्ध हो जाएंगे. उन्होंने इस परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर भी फोकस किया.केंद्रीय मंत्री ने काम समय पर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *