July 12, 2025
Sevoke Road, Siliguri
NHIDCL bjp Raju Bista siliguri

केंद्रीय मंत्री ने किया NHIDCL क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा जी ने आज क्वांटम बिल्डिंग, माटीगाड़ा में NHIDCL के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दार्जिलिंग के सांसद श्री राजू बिष्ट के साथ जलपाईगुड़ी के सांसद डॉ. जयंत राय एवं अन्य आला अधिकारी भी मौजूद थे। कलिम्पोंग परियोजना निगरानी इकाई कार्यालय चालू हो गया है और NHIDCL का दार्जिलिंग कार्यालय भी जल्द ही खुलने की उम्मीद है।

यह उपलब्धि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL), जिसकी स्थापना 2014 में हुई थी, भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

एक नोडल एजेंसी के रूप में, NHIDCL को राष्ट्रीय राजमार्गों और रणनीतिक बुनियादी ढांचे के विकास, रखरखाव और प्रबंधन का कार्य सौंपा गया है, विशेष रूप से पूर्वोत्तर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड जैसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में।

29 अक्टूबर 2024 से, NHIDCL ने रंगपो से सेवोके तक के महत्वपूर्ण 52.10 किलोमीटर लंबे मार्ग के रखरखाव का कार्यभार संभाल लिया है। इसी प्रकार, NHIDCL एनएच-110 (जिसे पहले एनएच-55 कहा जाता था) के विकास और रखरखाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जो दार्जिलिंग को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *