अब तक तो आपने ₹500 के नकली नोट देखे और सुने होंगे. वर्तमान में ₹500 के अनेक नकली नोट मालदा से लेकर कूचबिहार तक पकड़े गए हैं. पर क्या ₹100 का नोट भी नकली हो सकता है? जी हां, ₹100 का नकली नोट सिलीगुड़ी के बाजार में आ चुका है और चलाया जा रहा है.
सिलीगुड़ी के एक व्यक्ति को किसी लेनदेन के सिलसिले में ₹100 का एक नकली नोट मिला, जिस पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने ₹100 का नोट रख लिया. जबकि ₹500 के नोट को वह बार-बार जांचते परखते रहे. क्योंकि उन्हें लगता था कि ₹100 का नकली नोट नहीं हो सकता. जबकि ₹500 के नकली नोट पहले से ही बाजार में छा गए हैं. इसलिए कोई भी व्यक्ति ₹500 का नोट लेते समय उसे एक बार चेक करना जरूर चाहता है.
व्यक्ति ने बताया कि अगले दिन जब वे रकम को बैंक में जमा कराने गए तो उन्हें पता चला कि नोटों के ढेर में से एक ₹100 का नोट नकली है. बैंक ने उसे नकली नोट का ठप्पा लगा दिया और ग्राहक को लौटा दिया. ग्राहक ने खबर समय को यह जानकारी दी है. इस समाचार के जरिए हमारा उद्देश्य लोगों को सतर्क करना है. नोट ₹500 के हो अथवा ₹100 के, अगर वे नकली है तो यह चिंता की बात है.
नकली नोट भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए घातक है. इससे एक तरफ जाली नोट का कारोबार करने वाले लोगों की पौ बारह होती है तो दूसरी तरफ भारत की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचता है. अगर सचमुच ₹100 का जाली नोट बाजार में आ गया है, तो पुलिस प्रशासन और अधिकारियों को समय रहते इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
समय पर कार्रवाई और जाली नोट को बाजार में चलाने वाले लोगों की धर पकड़ से समस्या को रोका जा सकता है.अगर इसमें देरी की गई तो सिलीगुड़ी की अर्थव्यवस्था को भारी धक्का पहुंच सकता है. इसके साथ ही गरीब जनता की मेहनत की कमाई को नष्ट होने से बचाया जा सकता है. इसलिए खबर समय ने जनहित में यह सूचना दी है. ताकि लोग सतर्क रहें. हालांकि खबर समय यह दावा नहीं करता कि इसमें पूरी सच्चाई है. यह पुलिस प्रशासन और संबंधित अधिकारियों का काम है. हमारा काम खबर पहुंचाना और लोगों को सतर्क करना है.