सिलीगुड़ी: सेंट्रल कॉलोनी स्थित नेताजी क्लब के सामने एक रेलवे क्वार्टर में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के सभी सदस्यों को बेहोश कर लाखों रुपये मूल्य की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि चोरों ने किसी प्रकार के केमिकल स्प्रे का उपयोग कर परिवार को बेहोश किया और फिर घर में रखे गहने एवं कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि रेलवे कर्मचारी, उनकी पत्नी और बच्चा—तीनों भीषण गर्मी के कारण रात में ठीक से नहीं सो पाए थे और पिछला दरवाज़ा खुला छोड़कर ही सो गए थे। परिजनों के अनुसार, रात करीब 3 बजे तक वे जाग रहे थे, लेकिन उसके बाद अचानक कुछ याद नहीं रहा। सुबह 9 बजे जब नींद खुली, तो सिर में भारीपन, आंखों में जलन और पूरे घर में अव्यवस्था नजर आई।
अनुमान है कि लगभग 4–5 लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इलाके में दहशत का माहौल है, क्योंकि यह पहली घटना नहीं है। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।