राज्य में भाजपा के नए अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार उत्तर बंगाल का दौरा किया। उन्होंने बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सिलीगुड़ी स्थित माधब भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जिसके बाद वे सड़क मार्ग से कूचबिहार के लिए रवाना हुए।
हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल मिलकर तृणमूल सरकार को विदाई देंगे। उनका यह बयान भाजपा के आत्मविश्वास और संगठन को प्रदेश में और अधिक मजबूत करने की रणनीति को दर्शाता है।
समिक भट्टाचार्य की यह यात्रा न केवल उत्तर बंगाल में भाजपा की मौजूदगी को सशक्त करने की दिशा में एक कदम है, बल्कि पूरे राज्य में पार्टी की स्थिति का आकलन कर संगठन को नए सिरे से सक्रिय करने की पहल के रूप में भी देखी जा रही है।