July 15, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri development

सिलीगुड़ी के बढ़ते कदम! विकास और सौंदर्य की नई कहानी गढ रहा हमारा शहर!

अगर यह कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा कि कुछ ही वर्षों में सिलीगुड़ी शहर भारत के विकसित शहरों में शुमार हो जाएगा. क्योंकि जिस तेजी से यहां इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सौंदर्यीकरण और टूरिज्म के क्षेत्र में विकास हो रहा है, उससे सिलीगुड़ी शहर की छवि बदलने वाली है. यह शहर मेगा सिटी के रूप में नजर आएगा.

यहां वर्धमान रोड झंकार मोड़ के पास फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग आदि के लिए जिस तरह का ढांचा तैयार किया जा रहा है, उसका मॉडल मुंबई के तर्ज पर ही विकसित किया जाएगा. बालासन ब्रिज से लेकर सेवक छावनी तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसके अलावा सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो गया है. सिलीगुड़ी के नजदीक सेवक में कोरोनेशन ब्रिज के समानांतर नए ब्रिज का निर्माण भी होने वाला है.

इन निर्माण कार्यों से सिलीगुड़ी शहर का सौंदर्य तो बढ़ेगा ही, इसके साथ ही ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा. सिलीगुड़ी शहर के चारों तरफ रिंग रोड के निर्माण के लिए भी प्रक्रिया जारी है. अगर यहां रिंग रोड का निर्माण होता है तो कल्पना करिए कि शहर के सौंदर्य में कितनी ज्यादा वृद्धि होगी. केवल शहर का सौंदर्य ही नहीं बढ़ेगा, बल्कि शहर के भीतर यातायात का दबाव भी कम होगा. क्योंकि बाहर से आने वाली गाड़ियां रिंग रोड होते हुए पहाड़ व पूर्वोत्तर राज्यों में निकल जाएंगी.

वर्तमान में सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य कराया जा रहा है. इससे आंधी पानी किसी भी मौसम में बिजली व्यवस्था भंग नहीं होगी. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल ही रहा है. सड़कों का चौड़ीकरण से लेकर स्ट्रीट लाइट से लेकर पोलों का सौंदर्यीकरण भी हो रहा है. संपर्क सड़कों का विकास भी किया जा रहा है. ट्रैफिक व्यवस्था में भी काफी बदलाव आया है. कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए प्रयत्न जारी है.

केंद्र सरकार भी उत्तर पूर्व भारत के द्वार सिलीगुड़ी के महत्व को समझते हुए उसके विकास के लिए पूरी तरह से तैयार है. सेवक से लेकर रंगपो रेल परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. सिलीगुड़ी शहर का मुख्य रेलवे स्टेशन एनजेपी को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है. आने वाले महीनों में यहां समतल से लेकर पहाड़ तक सड़कों का जाल बिछाने की योजना है. ग्रीन एक्सप्रेसवे का काम भी चल रहा है. यह ग्रीन एक्सप्रेस वे सिलीगुड़ी से गोरखपुर तक जाएगी. इससे शहर के सौंदर्य में कई गुना वृद्धि नजर आएगी. इसके साथ ही यातायात का काफी विकास होगा.

अब सिलीगुड़ी के विकास के बढ़ते कदमों को और गति मिलने वाली है. सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा पूर्व निर्धारित विकास परियोजनाओं को SJDA के द्वारा गति दी जाने वाली है. शहर के सौंदर्यीकरण को एक नया आयाम देते हुए शहर को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए यहां इको टूरिज्म सेंटर विकसित करने की योजना बनाई गई है. इसके लिए जगह भी चिन्हित कर लिया गया है. यह पर्यटन केंद्र मनीराम ग्राम पंचायत अथवा पानीघाटा इलाके में कहीं भी बनाया जा सकता है.

सिलीगुड़ी शहर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम,SJDA और महकमा परिषद तीनों एक साथ आ गए हैं. आज सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन दिलीप दुग्गड़ के साथ महकमा परिषद के समाधिपति अरुण घोष की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में सहायक सभाधिपति रोमा रश्मि एक्का, प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर्स आदि उपस्थित थे.

सिलीगुड़ी शहर के बुनियादी ढांचे के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए कई फैसले लिए गए.इनमें सिलीगुड़ी शहर में बढते ट्रैफिक जाम के प्रभावी समाधान के लिए माटीगाड़ा परिवहन नगर के प्रस्तावित बस स्टैंड का निर्माण और विकास, पतिराम जोत से माटीगाड़ा बाजार तक सड़क निर्माण व विकास, विधान नगर में प्रस्तावित अनानास केंद्र का आधुनिकीकरण आदि पर भी चर्चा की गई.दिलीप दुग्गड़ ने स्पष्ट कर दिया कि शहर के विकास और आधुनिकीकरण के लिए सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण, महकमा परिषद और सिलीगुड़ी नगर निगम तीनों का सहयोग मिलेगा और जो भी प्रस्तावित योजनाएं हैं, उन्हें साकार किया जाएगा.

अगर सिलीगुड़ी के विकास के साथ ये सभी चीजें जुड़ जाती हैं तो सहज ही कल्पना की जा सकती है कि सिलीगुड़ी शहर विकास और सौंदर्यीकरण के मामले में बंगाल और देश के दूसरे राज्यों के विकासशील शहरों को पीछा छोड़ देगा. सूत्रों ने बताया कि इसके लिए जो मॉडल तैयार किया जा रहा है, अगर वह साकार लेता है तो आने वाले समय में हमारा शहर देश के बड़े इको टूरिज्म सुंदर शहरों मे गिना जाएगा.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *