July 21, 2025
Sevoke Road, Siliguri
bangladesh Accident crash incident

बांग्लादेश के ढाका में स्कूल पर क्रैश हुआ वायुसेना का विमान, कई लोगों की मौत की आशंका !

An Air Force plane crashed on the school in Dhaka, Bangladesh, many people are expected to die!

बांग्लादेश में एक प्लेन क्रैश हो गया है। हादसा राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में हुआ हैं। एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट F-7 हादसे का शिकार हुआ है और स्कूल की बिल्डिंग के ऊपर गिरा है। हादसे में कई लोगों की मौत होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि एयरफोर्स का विमान माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के पास गिरा है। गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और विमान जलने लगा। हादसास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड्र, एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं।

फायर ब्रिगेड ऑफिसर लीमा खान ने हादसा होने की पुष्टि की है। बांग्लादेश की वायुसेना का प्रशिक्षण विमान F-7 BGI सोमवार दोपहर को प्रशिक्षण उड़ान पर था कि ढाका के उत्तरा क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर में क्रैश होकर गिर गया। गिरते ही विमान में आग लग गई थी। आग की ऊंची-ऊंची लपटों ने आस-पास खड़े पेड़ों को भी चपेट में ले लिया है। वहीं आसमान काले धुएं के गुबार से भर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *