आज सिलीगुड़ी से लेकर कोलकाता तक एक ही आवाज गूंज रही थी. 2026 में TMC शहीद हो जाएगी या BJP… भाजपा की ओर से दिलीप घोष तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने यह बात दावे के साथ कही है. इस पर तृणमूल कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. टीएमसी के नेताओं ने कहा है कि 2026 में भाजपा शहीद हो जाएगी. बहरहाल 2026 विधानसभा चुनाव में कौन शहीद होता है, यह आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन फिलहाल सिलीगुड़ी से लेकर कोलकाता तक टीएमसी और बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं के बोल सुर्खियों में हैं.
आज कोलकाता के धर्मतला में तृणमूल कांग्रेस की शहीद रैली थी. जबकि सिलीगुड़ी में भाजपा ने उत्तर कन्या के नजदीक चुनाभट्टी मैदान में सभा का आयोजन किया था. सिलीगुड़ी से लेकर कोलकाता तक सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कड़ी कर दी गई थी. हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार ही पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखी थी. सिलीगुड़ी में आयोजित सभा में वक्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस पर जबर्दस्त प्रहार किया. ठीक यही प्रहार ममता बनर्जी ने कोलकाता में भाजपा पर किया. दोनों ओर से तरकश से तीर छूटे और खूब घायल करते रहे.
शहीद दिवस की रैली के जरिए आज ममता बनर्जी ने 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंक दिया. उन्होंने पार्टी का रोड मैप अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के सामने रख दिया. उनका रोड मैप स्पष्ट है बंगाली अस्मिता व बांग्ला भाषी का संरक्षण. टीएमसी की शहीद दिवस रैली हर साल 21 जुलाई को होती है. यह शहीद दिवस वर्ष 1993 में उस घटना की याद में मनाया जाता है जब ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गई थी.
हालांकि सिलीगुड़ी में भाजपा की रैली को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद भाजपा हाईकोर्ट में गई और हाई कोर्ट ने सशर्त भाजपा को रैली निकालने की अनुमति दी थी. इस रैली में प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं में निशित प्रमाणिक, इंद्रनील और सुवेंदु अधिकारी शामिल थे. इसके अलावा उत्तर बंगाल से अनेक भाजपा विधायक और कार्यकर्ता भी रैली में शामिल थे. इस रैली का नेतृत्व शुभेंदु अधिकारी ने किया था. यह अभियान प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के आरोप को लेकर ममता बनर्जी सरकार को घेरने के मकसद से आयोजित किया गया था. इसके जवाब में ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को यह बताना चाहिए कि उसके शासित राज्यों में महिलाओं पर अत्याचार क्यों हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह के अत्याचार के खिलाफ हैं.
शुभेंदु अधिकारी ने सिलीगुड़ी की सभा में आरोप लगाया कि ममता बनर्जी हजारों रोहिंग्या, तोलाबाजों और चोरों के सामने भाषण दे रही है. उन्होंने राज्य में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और कहा कि राज्य में 2 करोड़ युवा बेरोजगार हैं.लेकिन ममता बनर्जी कहती है कि सभी को रोजगार दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम किसी भी हाल में बांग्लादेशी मुसलमान और रोहिंग्याओं को मतदाता सूची में शामिल नहीं होने देंगे. सुबेंदु अधिकारी ने कहा कि कूचबिहार में उनके पूर्व सांसद निशित प्रमाणिक को जिला प्रशासन से मिलने नहीं दिया गया था. उन्होंने कहा कि आगामी 4 अगस्त को वे फिर से 65 विधायकों को साथ लेकर उत्तर कन्या अभियान शुरू करेंगे.
सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ममता चोरों की रानी है. उन्होंने प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए टीएमसी सरकार पर प्रहार किया और पुलिस अधिकारियों खासकर आईपीएस अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे न्याय संगत तरीके से काम करें. सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा उत्तर बंगाल में 54 सीटों में से कम से कम 40 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है.
उधर ममता बनर्जी भी आज पूरे मूड में थी ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने आज परंपरा तोड़ी है. इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने अपने भाषण में बिहार चुनाव के पहले वोटर लिस्ट के SIR से लेकर भाषा विवाद और विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत सी बातें कहीं और बीजेपी पर प्रहार किया.
शहीद दिवस की रैली में लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. ममता बनर्जी ने बंगाली भाषा के अपमान और विरोध को लेकर बीजेपी को कोसा. उन्होंने कहा कि हम हिंदी, मराठी, गुजराती सभी भाषा से प्यार करते हैं.लेकिन आप बंगाली का विरोध क्यों कर रहे हैं? अगर जरूरत पड़ी तो फिर से भाषा आंदोलन होगा. दिलीप घोष के त॔ज का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जब पैदा हुई थी, तब कहा गया था कि इसे गाय खा जाएगी. टीएमसी को खत्म करना इतना आसान नहीं है.
ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक हम बीजेपी को केंद्र से बाहर नहीं कर देते. उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि वह बंगाल के खिलाफ साजिश कर रहा है. शहीद दिवस की रैली में ममता बनर्जी का एक हल्का-फुल्का अंदाज भी सुर्खियों में है. ममता बनर्जी ने एक शेर कहा, रोशनी चांद से होती है. सितारों से नहीं. मोहब्बत TMC से होती है और किसी से नहीं.