August 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
crime arrested incident sensational siliguri metropolitan police snatching

सिलीगुड़ी में सनसनीखेज चेन स्नैचिंग की घटना ! एक आरोपी गिरफ़्तार, मोटरसाइकिल बरामद !

Sensational chain snatching incident in Siliguri! One accused arrested, motorcycle recovered!

सिलीगुड़ी : त्योहारों के पहले ही सिलीगुड़ी में अपराध का ग्राफ चौंकाने वाली रफ्तार से बढ़ने लगा है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अब महिलाएं भी सुरक्षित नहीं। चम्पासरी इलाके में दिनदहाड़े हुई चेन स्नैचिंग की घटना ने शहर में दहशत फैला दी। पुलिस की एंटी क्राइम विंग की तेज़ कार्रवाई में विश्वजीत राय नामक एक कुख्यात चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया गया है। वह फाटापुकुर का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।

मालूम हो की यह घटना 28 जुलाई की है, जब एक महिला अपनी बेटी को स्कूल बस में चढ़ाने बस स्टॉप पर गई थीं। तभी अचानक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने महिला की गर्दन से सोने की चेन छीन ली और तेज़ी से फरार हो गए। आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश गायब हो चुके थे। जैसे ही मामला थाने में पहुंचा, प्रधाननगर थाना की एंटी क्राइम विंग ने त्वरित जांच शुरू की। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, और वहीं से मोटरसाइकिल की पहचान हुई। उसी सुराग को पकड़ते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

अब पुलिस दूसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह के और भी सदस्य सक्रिय हो सकते हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *