सिलीगुड़ी शहर के गौरव माने जाने वाले बॉयज़ हाई स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आठवीं कक्षा के एक छात्र के साथ मारपीट कर उसका वीडियो स्कूल के ही कुछ छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
आरोप है कि पिछले तीन वर्षों से यह छात्र शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेल रहा था। स्कूल के ही अन्य कक्षाओं के कुछ छात्र उससे बार-बार पैसे की मांग करते थे, और पैसे न देने पर उसे मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ता था। पीड़ित छात्र के परिवार का कहना है कि इस मामले को लेकर उन्होंने कई बार स्कूल प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
सोमवार सुबह इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ित छात्र का परिवार दहशत में आ गया। वीडियो में स्कूल की दूसरी मंजिल की सीढ़ियों पर छात्र को थप्पड़ और घूंसे मारते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देखने के बाद छात्र और उसका परिवार मानसिक रूप से टूट गया है।
छात्र के माता-पिता का आरोप है कि यह उत्पीड़न कक्षा पांच से ही जारी है। उनका कहना है कि अब वे अपने बेटे को इस स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते, ताकि उसे सुरक्षित रखा जा सके।
घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के सहायक प्रधानाचार्य रंजय दास ने बताया कि मंगलवार को एक चर्चा बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें प्रधानाचार्य, पीड़ित छात्र, उसके माता-पिता और संबंधित छात्रों से विस्तृत बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जानकारी लेकर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
इस पूरे मामले ने सिलीगुड़ी शहर में भारी सनसनी फैला दी है। छात्र के पिता अमित मालो ने भी घटना पर अपना बयान दिया है।