August 14, 2025
Sevoke Road, Siliguri
fulbari newsupdate siliguri SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION

फूलबाड़ी में तीन गायों की चोरी, गरीब परिवार की आजीविका पर संकट !

Three cows stolen in fulbari, livelihood of a poor family in danger!

सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के बंगालबस्ती गांव में सोमवार देर रात चोरों ने एक घर से तीन गाय चुरा लीं।अब इस चोरी की घटना के बाद परिवार गंभीर आर्थिक संकट में पड़ गया है।

जानकारी के अनुसार, हरीपद राय और सबिता राय नामक दंपति वर्षों से गाय का दूध बेचकर जीवनयापन कर रहे थे। रोज़ाना लगभग 8 किलो दूध निकालकर वे गांव के अलग-अलग घरों में सप्लाई करते थे। सोमवार रात करीब 2 बजे तक परिवार के लोग जाग रहे थे क्योंकि बाहर तेज़ बारिश हो रही थी। तड़के करीब 4 बजे एक सदस्य ने देखा कि घर का गेट और गोशाला का दरवाज़ा खुला है। भीतर जाकर देखा तो तीनों गायें गायब थीं।

शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा हो गए, लेकिन आसपास तलाश करने पर भी गायों का कोई सुराग नहीं मिला।परिवार का कहना है कि इस चोरी से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, और उनकी पूरी आमदनी का स्रोत चला गया।

घटना के बाद से पूरे गांव में भय और असुरक्षा का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने और इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *