यौन कुंठित लोग कब, क्या अश्लील हरकत कर बैठे, यह उन्हें भी नहीं पता. ऐसे लोगों के लिए मानव और जानवर में कोई फर्क नहीं होता है. कुछ ऐसा ही मामला सिलीगुड़ी में सामने आया है. ऐसी शर्मनाक और नीच हरकत करने वाले युवक के खिलाफ लोगों का गुस्सा ऐसा फूटा कि अगर पुलिस ने बीच बचाव नहीं किया होता तो स्थानीय नागरिक उसका काम तमाम कर चुके होते!
घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 41 के अंतर्गत उल्का क्लब माठ के मैदान में घटी है. इस मैदान में हर समय मवेशी घास चरते रहते हैं. यहीं एक टोटो चालक रोजाना आता था. कुछ देर तक यहां बैठता और फिर गाय मवेशियों के साथ अपनी यौन कुंठा शांत करने की कोशिश करता था.
यह काम वह कब से कर रहा था, हालांकि पुलिस की पूछताछ में अब तक खुलासा नहीं हुआ है. पर स्थानीय लोगों के अनुसार जब माठ में अंधेरा छा जाता और आसपास में लोग अपने-अपने घर चले जाते तब यह टोटो वाला आकर यहां बैठ जाता था. आरंभ में तो लोगों का ध्यान इस ओर नहीं गया. परंतु बाद में जो कुछ भी हुआ, उसे जानने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फट पड़ा.
कल स्थानीय लोगों ने युवक को एक पशु के साथ यौन कुंठा शांत करते देख लिया. फिर क्या था. लोगों ने यौन कुंठित युवक को दबोच लिया और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. इतना ही उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तब उन्होंने आरोपी को एक पेड़ से रस्सी के सहारे बांध दिया. इसके बाद भक्ति नगर पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ ही आरोपी युवक से भी पूछताछ की. फिर उसे गाड़ी में बैठाकर भक्ति नगर थाना ले गई. आज भक्ति नगर पुलिस ने आरोपी युवक को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लिया गया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में अब तक जो बातें सामने आई है, उसके अनुसार युवक का नाम अब्दुल सजीम है और वह चोपड़ा का रहने वाला है.
यह घटना उस समय घटी, जब माठ में कोई नहीं था. चारों तरफ अंधेरा था. इस समय आरोपी युवक माठ में पहुंचा और पशु के साथ यौन कुंठा शांत करने की कोशिश करने लगा. तभी लोगों ने उसे दबोच लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह युवक पिछले कई दिनों से यहां आ रहा था. लेकिन वह ऐसा घिनौना काम कर सकता है, यह किसी ने नहीं सोचा था.
विशेषज्ञों के अनुसार हमारे समाज में यौन कुंठित युवक विचित्र हरकतें कर सकते हैं. परंतु इस तरह की पशुता अगर किसी के अंदर आ जाए तो समझा जा सकता है कि ऐसा व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार ही हो सकता है. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार एक यौन कुंठित युवक इस तरह की हरकत कर सकता है. ऐसे लोगों को मानसिक रूप से बीमार की श्रेणी में रखा जाता है.
पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस यह पता कर रही है कि टोटो चालक आरोपी युवक चोपड़ा से यहां कैसे आया और सिलीगुड़ी में वह कहां रह रहा था. उसकी पृष्ठभूमि समेत विभिन्न तथ्यों की पुलिस जांच में जुटी हुई है.
यह सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि इंसानियत की आवाज है, जो हम सभी के भीतर जागनी चाहिए। कहीं हम अपने घरों और समाज में भी इस तरह के अंधेरे को नजरअंदाज तो नहीं कर रहे? अब वक्त है जागने का, बदलाव लाने का। ताकि फिर कभी कोई मासूम ऐसी दर्दनाक स्थिति का शिकार न बने।