August 14, 2025
Sevoke Road, Siliguri
abhaya case justice newsupdate siliguri the night is ours

अभया कांड के दोषियों को सजा दिलाने को लेकर सिलीगुड़ी में मशाल जुलूस का आयोजन !

A torchlight procession was organised in Siliguri to demand punishment for the culprits of the Abhaya case

सिलीगुड़ी: अभया कांड के दोषियों को दंडित करने की मांग को लेकर आगामी 14 अगस्त को सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क से मशाल जुलूस निकाला जाएगा। यह आयोजन सामाजिक संगठन The Night Is Ours द्वारा किया जा रहा है। इस जुलूस का मार्ग बाघाजतीन पार्क से शुरू होकर सिलीगुड़ी की मुख्य सड़क राजपथ तक जाएगा।

आज बाघाजतीन पार्क में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन के सदस्यों ने कहा कि घटना को एक साल से अधिक समय बीत गया है, लेकिन दोषियों को अभी तक उचित सजा नहीं मिली है। उन्होंने सीबीआई और पुलिस की भूमिका पर भी नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

संगठन ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस मशाल जुलूस में भाग लेकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग को मजबूती दें, ताकि भविष्य में इस प्रकार के जघन्य अपराध दोबारा न हों।

सिलीगुड़ी में इस आयोजन को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है और लोगों से उम्मीद है कि वे इस मांग में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *