August 14, 2025
Sevoke Road, Siliguri
ssb newsupdate siliguri Social

SSB सिलीगुड़ी ने “हर घर तिरंगा” और “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत निकाली साइकिल रैली, देशभक्ति का संकल्प दोहराया !

ssb-siliguri-organised-a-cycle-rally-under-har-ghar-tiranga-and-azadi-ka-amrit-mahotsav-reiterated-the-pledge-of-patriotism

सिलीगुड़ी: 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” और “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत 12 अगस्त 2025 को फ्रंटियर मुख्यालय एसएसबी सिलीगुड़ी और 41वीं बटालियन एसएसबी द्वारा भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ श्री वंदन सक्सेना, महानिरीक्षक, फ्रंटियर सिलीगुड़ी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस कार्यक्रम में फ्रंटियर सिलीगुड़ी और 41वीं बटालियन के अधिकारियों एवं जवानों ने भाग लिया।

साइकिल रैली फ्रंटियर मुख्यालय सिलीगुड़ी से कावाखाली ग्राउंड तक आयोजित की गई और पुनः मुख्यालय पर संपन्न हुई। इस रैली ने आम जनता में देशभक्ति, शहीदों के बलिदान, सुरक्षा बलों के योगदान और देश की समग्र प्रगति को लेकर व्यापक जनजागरूकता फैलाई।

अपने संबोधन में श्री वंदन सक्सेना ने एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने बताया कि एसएसबी देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ तस्करी, घुसपैठ, असामाजिक तत्वों और मानव तस्करी जैसी गतिविधियों के खिलाफ निरंतर प्रयासरत है।

यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, जनसहभागिता और सुरक्षा बलों के समर्पण का प्रतीक बनकर सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *