सिलीगुड़ी: 8वीं कक्षा का एक छात्र सहपाठी की गुंडागर्दी का शिकार होकर स्कूल छोड़ने पर मजबूर हो गया। रविवार को सिलीगुड़ी बॉयज़ हाई स्कूल में दो छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में एक छात्र अपने सहपाठी को बेरहमी से पीटता दिख रहा है। आरोप है कि 20 रुपये का ‘दादागिरी टैक्स’ न देने पर यह हमला हुआ।
पीड़ित छात्र के पिता अमित माल्य ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि स्कूल ने कार्रवाई का वादा किया था और बैठक कर समाधान की बात कही थी, लेकिन 6 दिन बीतने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
अमित माल्य ने कहा, “मेरा बेटा डरा हुआ है, स्कूल नहीं जाना चाहता। उसकी मां भी यहां पढ़ाना नहीं चाहती। मजबूरी में ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेना पड़ा।”
प्रधानाध्यापक उत्पल दत्ता ने बताया कि उन्होंने अभिभावक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। आरोपी छात्र पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। यह मामला स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।