सिलीगुड़ी: विश्व हाथी दिवस के मौके पर मंगलवार को रामकिंकर हाल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हाथी संरक्षण को लेकर जनता में जागरूकता बढ़ाई गई। उत्तर बंगाल के मुख्य वनपाल भास्कर जेवी, कार्शियांग के डिप्टी फॉरेस्ट ऑफिसर देवेश पांडेय, और वनविकास निगम के निदेशक कुमार विमल के नेतृत्व में वन विभाग और एनजीओ SNAP (Solitary Nature and Animal Protection Foundation) ने मिलकर किया।
कार्यक्रम के दौरान हाथियों के संरक्षण पर जागरूकता बढ़ाने वाले वक्तव्य दिए गए और एक आकर्षक पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विभिन्न रेंजों से आए सैकड़ों वनकर्मियों को सम्मानित भी किया गया, जिससे उनकी मेहनत की सराहना हुई और वे प्रेरित महसूस कर सके।
मुख्य वनपाल भास्कर जेवी ने बताया कि हाथियों की सुरक्षा के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। बागडोगरा रेंज में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग शुरू किया गया है, और आगे बक्सा तथा जलदापाड़ा रेंज में भी ऐसा ही प्रबंधन लागू करने की योजना है। स्थानीय लोग अक्सर चाय बागानों और ग्रामीण इलाकों में हाथियों के आगमन से परेशान हैं, और किसानों और वन विभाग के सहयोग से इस संघर्ष को नियंत्रित करने का प्रयास चल रहा है।