August 19, 2025
Sevoke Road, Siliguri
water level dirty water naxalbari newsupdate siliguri SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION

जल्द खत्म होगी नक्सलबाड़ी में पानी की किल्लत !

Water shortage in Naxalbari will end soon!

नक्सलबाड़ी में लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या के समाधान की दिशा में अब प्रशासन ने कदम उठाया है।नक्सलबाड़ी ब्लॉक के मनीराम ग्राम पंचायत अंतर्गत किलाराम इलाके में वर्षों से बंद पड़े पंप हाउस का महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की और जल्द से जल्द इस पंप हाउस को चालू करने की योजना तैयार की। उनका कहना है कि जैसे ही पंप हाउस काम करना शुरू करेगा, इलाके के लोगों की पीने के पानी की किल्लत दूर हो जाएगी।स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का हल नहीं निकला। लेकिन अब प्रशासनिक पहल से उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही पेयजल संकट खत्म होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *