जिस तरह से सिलीगुड़ी नगर निगम, सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण और केंद्र सरकार खासकर रेलवे विभाग द्वारा सिलीगुड़ी की छवि बदलने की तैयारी की जा रही है, उससे यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या सचमुच सिलीगुड़ी की छवि बदलने जा रही है? क्या अधिकारियों, नेताओं और जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों की कथनी और करनी में कोई अंतर होने वाला नहीं है? सिलीगुड़ी के जनमानस में यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि सिलीगुड़ी को खूबसूरत बनाने के लिए पहले भी बड़ी-बड़ी बातें की गई थी. योजनाएं और ब्लूप्रिंट भी तैयार किए गए.लेकिन बात सिर्फ बयान तक ही सीमित रही. यही कारण है कि एक बार फिर यह सवाल उठ रहा है कि क्या सचमुच सिलीगुड़ी की छवि बदलने जा रही है?
हालांकि अभी से कुछ कहना ठीक नहीं है. परंतु संकेत और तस्वीर बता रही है कि सिलीगुड़ी की छवि बदलने जा रही है. आने वाले कुछ समय में आप सिलीगुड़ी की सड़कों, सेतु, रेल रोड ब्रिज, ओवर ब्रिज, सड़कों तथा गलियों में सुंदर नए पोल के साथ ही स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई, ट्रैफिक, पार्क, पार्किंग, पेय जल व्यवस्था,पर्यावरण, भूमिगत गैस आपूर्ति और बहुत कुछ देखने को मिलेगा. कुछ निर्माण कार्यों का रोड मैप तैयार हो चुका है. जबकि कुछ प्रोजेक्ट पर तो काम भी शुरू हो गए हैं. पीडब्ल्यूडी को टेंडर दिया जा चुका है. सितंबर महीने से लेकर दिसंबर महीने के बीच सभी कार्य पूरे होने के आसार हैं.
सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने संकेत दिया है कि पूजा से पहले सिलीगुड़ी की कई सड़कों का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी के द्वारा पूरा कर लिया जाएगा. जबकि कुछ महत्वपूर्ण सड़कों का कार्य पूजा के बाद भी जारी रह सकता है. बर्दवान रोड पर बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी जल्दी पूरा होगा. दरअसल फ्लाईओवर के बीच में रेलवे का जो भूभाग है, उस पर अभी काम पूरा होना है. इसलिए इसमें थोड़ा विलंब हो सकता है.
सिलीगुड़ी से सटे रंगापानी में नया रेल ओवर ब्रिज बनने जा रहा है. यह रेल ओवर ब्रिज रेलवे के द्वारा बनाया जाएगा, जिसमें 69.79 करोड रुपए की लागत आएगी. दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने बताया कि निजबारी और रंगापानी स्टेशनों के बीच लेबल क्रासिंग संख्या nc5 के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. अगर आप इधर आए होंगे तो आपने देखा होगा कि यहां के लोग जाम की समस्या से काफी परेशान रहते हैं. रोड ओवर ब्रिज बन जाने से रंगापनी के लोगों को काफी राहत मिलेगी.
सिलीगुड़ी नगर निगम और मेयर गौतम देव के बयान के अनुसार पूजा से पहले सेवक रोड, हिल कार्ट रोड, विधान मार्केट रोड, कॉलेज पाड़ा, कचहरी मोड़ इत्यादि इलाकों में सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. जबकि कॉलेज पाड़ा, बाघाजतिन पार्क, सुभाष पाड़ा संलग्न इलाकों में चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है. यहां सितंबर प्रथम सप्ताह में कार्य शुरू हो जाएगा. इन सभी सड़कों का पुनरुद्धार पीडब्ल्यूडी के द्वारा किया जा रहा है.
इसी तरह से फुलेश्वरी जोड़ा पानी नदी का पुनरुद्धार होगा. 32 नंबर वार्ड स्थित ज्योतिर्मय कॉलोनी संलग्न तीस्ता बैराज का भी ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है. जिस पर कार्य शुरू किया जा रहा है. सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में सभी वार्डों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके, इसके लिए 8 गहरे ट्यूबवेल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. सिंचाई विभाग को अनुमति दे दी गई है. यह कार्य सितंबर के प्रथम सप्ताह में शुरू हो जाएगा.
इसके अलावा भूमिगत गैस पाइप प्रोजेक्ट का कार्य भी तेजी से चल रहा है. कई इलाकों में गैस पाइप का कार्य पूरा हो चुका है और एचपीसीएल कंपनी सिलीगुड़ी नगर निगम से इसकी अनुमति मांग रही है. सूत्रों ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है.