हत्या जैसी वारदात तो होती है. अपराधी किसी की हत्या कर देते हैं और फरार हो जाते हैं. लेकिन जब अपराधी किसी की हत्या करके उसके शव के छोटे-छोटे टुकड़े करके उन्हें एक थैले में भरकर घर-घर घूमने लगे और लोगों को दिखाने लगे कि उसके बैग में मृतका का दिल, गुर्दा आदि अंग पड़े हैं तो ऐसे अपराधी के लिए आप क्या कहेंगे! निश्चित रूप से ऐसा अपराधी दरिंदा या सनकी हो सकता है. यह घटना कुछ इसी तरह के सनकी पति के हैरतअंगेज कारनामे से जुड़ा है.
सिलीगुड़ी के निकट मयनागुड़ी इलाके में जिस तरह की घटना घटी है, वह काफी खौफनाक, दिल दहला देने वाला और स्तब्ध कर देने वाला है. स्थानीय लोग अचंभित हैं और घटना को याद कर ही उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक व्यक्ति ने जिस तरह का अपराध किया है, कम से कम वह सामान्य आदमी तो नहीं हो सकता. इसलिए यह घटना सुर्खियों में है.
आरोपी व्यक्ति का नाम रमेश राय है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. लेकिन वह फरार चल रहा है.रमेश राय ने अपनी पत्नी दीपाली राय (45 वर्ष) की न केवल हत्या कर दी, बल्कि उसकी लाश के छोटे-छोटे टुकड़े कर शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को अलग-अलग करके उन्हें एक थैले में लेकर घूमता रहा.उसके घर में क्या हुआ, क्या नहीं. यह तो किसी को पता नहीं, परंतु वह दरिंदा आसपास और पड़ोसियों के घर में जाकर पत्नी के शव और उसके दिल आदि अंगों को दिखाता रहा, तो लोग घबराए और सच्चाई जानने के लिए उसके घर पहुंचे.
घर में पति-पत्नी साथ रहते थे. रात में सब कुछ ठीक था. लेकिन सुबह होते ही पति ने अपनी पत्नी की हत्या करके बड़े आराम से उसके शव के छोटे-छोटे टुकड़े करता रहा और फिर महत्वपूर्ण अंगों जैसे दिल आदि को थैले में भरकर हाथ मुंह धोया और घर से निकल गया. पहले तो वह यह तय नहीं कर पाया कि वह कहां जाए. फिर उसने सोचा कि वह अपनी करतूत पड़ोसियों को बता दे. यह सोचकर उसने आस-पास में लोगों को बताना शुरू कर दिया.
वह पड़ोसियों के घर जाने लगा और उन्हें बताने लगा कि उसने दीपाली की हत्या कर दी है. लोगों को लगा कि वह मजाक कर रहा है. कुछ लोगों ने कहा भी तो उन्हें यकीन दिलाने के लिए उसने दीपाली की लाश के छोटे-छोटे टुकड़े दिखाए. इसके बाद ही पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी और दहशत फैल गई. लोग भाग कर उसके घर पहुंचे तो पड़ोसियों ने उसके घर में चारों तरफ बिखरा खून देखा. पूरा बिस्तर खून से सना हुआ था.इसके बाद एक व्यक्ति ने इस घटना की जानकारी इलाके के पंचायत को दी.
सुनकर पंचायत को भी यकीन नहीं हुआ. फिर पंचायत ने इस घटना की जानकारी मयनागुड़ी थाने को दी. मयनागुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच सनकी हत्यारा पकड़े जाने के भय से लोगों की आंखों में धूल झोंक कर थैले को वहीं पर फेंक कर फरार हो गया था. पुलिस ने थैला बरामद कर दीपाली राय की लाश के टुकड़े बरामद किए और पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सरकारी अस्पताल भेज दिया.
मयनागुड़ी थाने के IC सुबल चंद्र घोष ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस हत्यारे को पकड़ने के लिए सभी तरह के कदम उठा रही है. स्थानीय निवासी इस घटना से दहशत में है. वह बताते हैं कि इस तरह की घटना की सिर्फ कल्पना की जा सकती है. लेकिन ऐसा होगा, उन्होंने सोचा तक नहीं था. एक व्यक्ति ने बताया कि एक आदमी सुबह में बैग लेकर घूम रहा था. फिर वह किसी के घर में गया और घर वालों को बताने लगा कि उसने अपनी पत्नी का खून कर दिया है. इसके बाद वह अपनी पत्नी का कटा हुआ अंग निकाल कर दिखाने लगा.
मयनागुड़ी ग्राम पंचायत की प्रधान नीलिमा राय ने भी बताया कि इलाके में यह पहली घटना है, जहां एक व्यक्ति इस कदर क्रूर हो सकता है. उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी. पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए सभी तरह के कदम तो उठा ही रही है, स्थानीय निवासी भी रमेश राय को ढूंढने में लगे हैं. लेकिन इस घटना के बाद से वह कहीं देखा नहीं गया है. IC ने बताया कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.