August 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION gautam deb siliguri siliguri mahakama parishad talk to mayor

“टॉक टू मेयर” से सुलझी 37 नंबर वार्ड की समस्या !

Ward no. 37's problem solved with "Talk to Mayor"!

सिलीगुड़ी नगर निगम के “टॉक टू मेयर” कार्यक्रम के जरिए 37 नंबर वार्ड की समस्या का हल निकला। लोगों ने फोन कर शिकायत की थी कि फ्लैट निर्माण के लिए लाई गई बालू और पत्थर सड़क पर फेंके जा रहे हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है।

शिकायत मिलते ही मेयर तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने देखा कि सड़क पर रखी बालू और पत्थर हटा दिए गए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की और आश्वासन दिया कि आगे से ऐसी समस्या नहीं होगी।

इस त्वरित कार्रवाई से लोग खुश नजर आए और “टॉक टू मेयर” की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *