August 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
NARENDRA MODI bjp Politics siliguri SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION TMC WEST BENGAL westbengal

मोदी जी एक परदेसी नेता हैं: चंद्रिमा भट्टाचार्य

Modi ji is a foreign leader: Chandrima Bhattacharya

पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य राज्य मंत्री और तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे को लेकर तीखा हमला बोला है। शनिवार को सिलीगुड़ी में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री बंगाल में आकर बंगाली में भाषण दे रहे हैं, लेकिन अन्य राज्यों में बंगालियों को निकाल दिया जा रहा है। बंगाल को आर्थिक रूप से वंचित किया जा रहा है। मोदी जी एक परदेसी नेता हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री को हम सम्मान देते हैं, लेकिन ये सब बंगाल में नहीं चलेगा।”

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराव और बढ़ता जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस राज्य के आर्थिक हक़ का मुद्दा उठाकर भाजपा पर दबाव बना रही है और जनता के बीच सक्रिय रूप से जनसंपर्क अभियान चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *