August 25, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

क्या भारत की सबसे गरीब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं?

आप माने या ना माने, लेकिन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि भारत में वर्तमान में जितने भी मुख्यमंत्री हैं, उन मुख्यमंत्रियों में सबसे गरीब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. ममता बनर्जी के पास ना कोई जमीन है और ना ही उनका अपना निजी मकान. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में सिर्फ 9 ग्राम सोना होने की घोषणा की थी. जिसका बाजार मूल्य उस समय 43,837 रुपए था.

ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी ने दावा किया है कि ममता बनर्जी पूरे बंगाल को अपना परिवार मानती है. वह हम सभी को ही अपना परिवार नहीं मानती है, बल्कि पूरा बंगाल उनका परिवार है. उन्होंने कहा कि ममता साध्वी का जीवन जीती है. वह खुद कहती है कि वह केवल अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे बंगाल को वह अपना परिवार मानती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो सरकार से वेतन भी नहीं लेती हैं.

हालांकि भाजपा ने एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट को गलत बताया है. भाजपा नेता राहुल सिंहा कहते हैं कि ममता बनर्जी का भरा पूरा परिवार है. उनके परिवार के पास हरीश मुखर्जी रोड पर 34 पंजीकृत संपत्तियां हैं. भवानीपुर में प्रत्येक संपत्ति 50 लाख रुपए की है. हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत के 31 मुख्यमंत्रियों में सबसे गरीब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं.

इस रिपोर्ट के अनुसार तृणमूल कांग्रेस की मुखिया के पास मात्र 15 लाख 40 हजार रुपए हैं. क्या सचमुच ममता बनर्जी के पास सबसे कम संपत्ति है? क्या वे वाकई गरीब मुख्यमंत्री हैं? इस रिपोर्ट के बाद बंगाल की राजनीति गरमा गई है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने हाल ही में चुनाव अथवा उपचुनाव में दिए गए हलफनामों की जानकारी के आधार पर भारत के विभिन्न मुख्यमंत्रियों की संपत्ति सार्वजनिक की है.

इसके अनुसार भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश के एन चंद्रबाबू नायडू हैं. उनकी कुल संपत्ति 931 करोड रुपए से भी ज़्यादा है. उनके बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का स्थान है. उनकी कुल संपत्ति 332 करोड रुपए है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री संपत्ति के मामले में तीसरे स्थान पर आते हैं. जबकि सूची में ममता बनर्जी के ठीक ऊपर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री की संपत्ति का उल्लेख है. उनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपए है. इस तरह से देश के सबसे गरीब मुख्यमंत्री का खिताब ममता बनर्जी के नाम बरकरार है.

अब इस पर खूब राजनीति हो रही है. तृणमूल कांग्रेस के नेता अपनी मुखिया के त्याग की बात करते हुए गरीबों के लिए हमदर्द मुख्यमंत्री बता रहे हैं. कैबिनेट मंत्री डॉ शशि पांजा का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा को ममता बनर्जी से त्याग सीखना चाहिए. जबकि भाजपा मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचारी कहती है. शशि पांजा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरह होना चाहिए. जिनके पास ना अपना घर है और ना ही अपना परिवार. दूसरी तरफ भाजपा और एनडीए के पास जितने मुख्यमंत्री हैं, वे सब के सब अमीर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *