August 27, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

ममता Vs मोदी! शुभेंदु ने कहा- ममता बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता क्या आए, वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ा गए हैं.अब ममता बनर्जी चुन-चुन कर उन पर वार करने लगी है. वे अपनी सभाओं में गिन गिन कर भाजपा और नरेंद्र मोदी पर हमले कर रही हैं. इससे पहले बंगाल में भाषा और जाति के आधार पर संग्राम छिड़ा था. अब एक और मुद्दा जुड़ चुका है. ममता बनर्जी ने कहना शुरू कर दिया है कि नरेंद्र मोदी ने बंगाल के लोगों को चोर कहा है.

22 अगस्त को कोलकाता की एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि भ्रष्टाचार,अपराध और तृणमूल कांग्रेस एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं. केंद्र का पैसा जनता तक नहीं पहुंच पाता है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता खा जाते हैं. उनके इस बयान पर ममता बनर्जी तिलमिला गई है. कह रही है कि मोदी ने उनकी कुर्सी का अपमान किया है. उनसे इस तरह के व्यवहार की मैं उम्मीद नहीं रखती थी.उन्होंने कहा कि मोदी ने बंगाल के लोगों को चोर कहा है.

बंगाली भाषा और बंगाली अस्मिता को लेकर जनता के बीच जा रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और मुद्दा मिल गया है. प्रधानमंत्री द्वारा उन पर किए गए हमले को उन्होंने उसे बंगाल के लोगों के अपमान से जोड़कर उनकी सहानुभूति हासिल करने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर त॔ज कसते हुए कहा है कि मोदी तो एक प्रवासी पक्षी की तरह है. जब चुनाव का मौसम आता है, तभी वह बंगाल में नजर आते हैं. ममता बनर्जी वर्सिज नरेंद्र मोदी की लड़ाई में सुवेंदु अधिकारी कूद पड़े हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर ममता बनर्जी दोबारा सत्ता में लौटती है तो बंगाल बांग्लादेश बन जाएगा!

उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा में आयोजित गणेश पूजा में शामिल होने आए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर ममता बनर्जी दोबारा सत्ता में आती है तो बंगाल बांग्लादेश बन जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला किया है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के कुछ भागों में भाषा के आधार पर लोगों को परेशान किया जा रहा है. इसे लेकर शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है और कहा है कि यह लोकतांत्रिक देश है.कोई भी किसी राज्य में रह सकता है.

शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि जिस तरह से ममता बनर्जी की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण में दे रही है, उससे आने वाले समय में पश्चिम बंगाल बांग्लादेश की तरह हो जाएगा. शुभेंदु अधिकारी के साथ पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, भाटपारा विधानसभा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवन सिंह, भाजपा नेता तापस घोष तथा अन्य लोग नजर आए थे.

बंगाल में यूं तो कई पार्टिया हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच का है. इसलिए दोनों ही पार्टियों के नेताओं के द्वारा एक दूसरे पर जोरदार हमले किए जा रहे हैं. यहां 2026 में विधानसभा चुनाव होना है. एक तरफ टीएमसी की साख दाव पर लगी है तो दूसरी तरफ भाजपा पूरे दमखम के साथ 2026 का चुनाव जीतना चाहती है. प्रदेश की जनता की सहानुभूति और भावनात्मक रूप से लोगों को अपने पक्ष में करने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बंगाली भाषा रणनीति चल रही है, तो दूसरी तरफ भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है.

जैसे-जैसे समय निकट आता जाएगा, बंगाल की राजनीति की दशा और दिशा भी बदलती जाएगी, इसमें कोई संदेह नहीं है. फिलहाल ममता बनर्जी के नए स्टैंड पर बंगाल के लोगों की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है, यह देखना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *