बिहार के किशनगंज और बंगाल के सिलीगुड़ी में शुक्रवार सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब आयकर विभाग ने एक बड़े व्यापारी के ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी शुरू कर दी। ये कार्रवाई किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी. पटना से करीब 50 गाड़ियों का काफिला अर्धसैनिक बलों और अधिकारियों के साथ सुबह-सुबह पहुंचा और चारों तरफ तैनात हो गया।
कार्रवाई का केंद्र हैं किशनगंज के चर्चित व्यापारी राजकरण दफतरी, जिनके ऑफिस, मॉल, फैक्ट्री, चाय बागान और लग्ज़री होटल तक को घेर लिया गया है। सिलीगुड़ी के खालपाड़ा, नेहरू रोड स्थित उनके आवास और गोदामों में भी तलाशी जारी है।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी का दायरा सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं—सूरत, फारबिसगंज, पूर्णिया, गोलापबाग, और नया बाजार जैसे कई शहरों में एकसाथ रेड चल रही है।
यह भी बताया जा रहा है कि सैकड़ों कर्मचारियों से भी पूछताछ हो रही है। हालांकि व्यापारी की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।
आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा,”यह एक विशेष अभियान है और जांच जारी रहेगी।”
सभी की नजर अब इस हाई-प्रोफाइल कार्रवाई के अगले कदम पर टिकी है।