September 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Life Style recovered rescue sikkim westbengal उत्तर बंगाल घटना जुर्म सिलीगुड़ी

High Alert in Sikkim: बच्चों के अपहरण कोशिशों की खबरों ने बजाया सायरन !


सिक्किम हाई अलर्ट पर है, खबर है कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों, खासकर सोरेङ और आसपास के इलाकों में बच्चों को फुसलाकर ले जाने की संदिग्ध कोशिशें सामने आई हैं। यानी की संदिग्ध चाइल्ड एबडक्शन अटेम्प्ट्स या बच्चों को अगवा करने की कोशिश की खबरों ने न केवल आम जनता बल्कि पुलिस-प्रशासन को भी चौकन्ना कर दिया है। India Today North East की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के दिनों में सोरेङ और आसपास के इलाकों से ऐसे कई इनपुट सामने आए हैं, जिन्होंने सिक्किम पुलिस को राज्यव्यापी सतर्कता बरतने के लिए मजबूर कर दिया है। हालांकि अब तक किसी भी घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, और न ही किसी आतंकी गतिविधि की मौजूदगी प्रमाणित हुई है, लेकिन आशंका और अफवाहों के बीच पुलिस कोई चूक नहीं करना चाहती। यही कारण है कि राज्य के तमाम संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और सीमा चौकियों जैसे रंफू और मल्ली पर सख्त निगरानी शुरू कर दी गई है।

सबसे सनसनीखेज़ मामला सामने आया है सोरेंग ज़िले के चुम्बुंग के सिंग्येप स्कूल के पास से । इस रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप में दावा किया गया है कि एक घटना में छात्रा के पास एक अनजान कार उसके पास आकर रुकती है ।फिर उस वाहन का ड्राइवर छात्रा को कहता है कि  “तुम्हारे पापा ने मुझे भेजा है, चलो बैठ जाओ।” लेकिन लड़की ने सूझबूझ दिखाई और मुख्य सड़क की तरफ दौड़ पड़ी। इतना होते ही संदिग्ध कार मौके से फरार हो गई। यही ऑडियो क्लिप अब पूरे राज्य में शेयर हो रही है और दहशत फैला रही है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में खौफ पैदा कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा, सोरेङ और इसके पड़ोसी जिलों के कुछ ग्रामीण इलाकों से भी ऐसी ही संदिग्ध घटनाओं की खबरें सामने आई हैं। पुलिस का कहना है कि भले ही इन घटनाओं को अभी तक “कन्फर्म्ड एबडक्शन केस” नहीं कहा जा सकता, लेकिन इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। India Today North East की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस भले ही घटना की आधिकारिक पुष्टि से बच रही हो, लेकिन स्थानीय लोगों की चिंता वाजिब है। ग्रामीण इलाकों में, जहां आबादी बिखरी हुई है और सुरक्षा संसाधन सीमित हैं, वहां छोटे से शक़ पर भी लोग दहशत में आ जाते हैं। हालांकि अब तक किसी आतंकी गतिविधि या संगठित गिरोह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिस अंदाज़ में घटनाओं की चर्चा फैल रही है उसने लोगों के दिलों में डर बैठा दिया है। खासकर माता-पिता में बेचैनी साफ दिख रही है। India Today North East की रिपोर्ट बताती है कि सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं को संभावित चरमपंथी गतिविधियों से भी जोड़कर जांच रही हैं, हालांकि अब तक इस कोण से कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। लेकिन सच यह है कि जब बच्चों की सुरक्षा का सवाल हो, तो डर अफवाह से भी बड़ा हो जाता है। हाल ही में सिलीगुड़ी के नज़दीक सेवोक फारेस्ट से 14 वर्षीय ईशान गुरुंग का कथित अपहरण, उसके बाद हाल फिलहाल में ही दार्जिलिंग से भी बच्चों को किडनैप करने की कोशिशों की ख़बरों ने भी चिंता बढ़ा दी है , अब इसमें काफ़ी ख़बरें मात्र अफ़वाह भी हो सकती हैं लेकिन फिर भी सतर्क रहना ही उचित है। फिलहाल, सिक्किम पुलिस पूरे राज्य में हाई अलर्ट पर है। जनता से अपील की गई है कि घबराएँ नहीं, लेकिन लापरवाह भी न रहें। सतर्कता ही सुरक्षा की गारंटी है ।

रिपोर्ट- केवल तमांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *